Triumph Tiger – भारत में हुई लॉन्‍च, जानें खूबियां और कीमत

Swati tanwar
2 Min Read

Triumph की ओर से Tiger बाइक की रेंज को अपडेट करने के साथ लॉन्‍च किया है। हम इस खबर में Tiger रेंज की अपडेट्स और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

लॉन्‍च हुई नई सीरीज

ट्रॉयम्‍फ की ओर से भारतीय बाजार में Tiger सीरीज की बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने हाल में ही इस बाइक की रेंज को अपडेट किया है जिसके बाद 2024 Triumph Tiger रेंज को लॉन्‍च कर दिया है।

क्‍या हुए बदलाव

अपडेट में बाइक्‍स की सीट को भी पहले से बेहतर किया गया है। राइड के दौरान ज्‍यादा आराम के लिए नए डैंप हैंडल बार को भी दिया गया है। तीन नए रंगों के विकल्‍प भी दिया गया है। सात इंच टीएफटी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर को दिया गया है।

कितना दमदार इंजन

कंपनी ने Tiger 900 सीरीज में बड़े अपडेट के तौर पर तीन सिलेंडर इंजन दिया है जिससे 13 फीसदी ज्‍यादा पावर मिलती है। इस इंजन के कारण बाइक्‍स को नौ फीसदी ज्‍यादा माइलेज मिलेगा। बाइक्‍स में 888 सीसी का लिक्विड कूल्‍ड 12 वॉल्‍व डीओएचसी इंजन दिया गया है, जिससे 106.5 बीएचपी और 90 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

alsoreadPowerful-bikes- 125cc सेगमेंट में आती हैं ये चार दमदार बाइक्‍स, जानें कितनी है कीमत

कितनी है कीमत

ट्रॉयम्‍फ की 2024 Tiger 900 सीरीज के जीटी वेरिएंट को 13.95 लाख रुपये और रैली प्रो वेरिएंट को 15.95 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

TAGGED: , , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *