जंगल बचाने सड़क पर उतरे आदिवासी, अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की मांग

Saroj Kanwar
2 Min Read

Burhanpur News: खंडवा जिले में जंगलों को बचाने के लिए गुरुवार को आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने रैली निकालकर कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और जंगलों में अवैध कब्जा कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कुछ अतिक्रमणकारी फर्जी दस्तावेज बनवाकर वन भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। वे अब सरकारी पट्टा पाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान आदिवासियों और शासन द्वारा भेजे गए जांच दल के बीच करीब एक घंटे तक बहस हुई। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जंगल हमारी पहचान है और उसे हम किसी भी हाल में खत्म नहीं होने देंगे।

13 से ज्यादा गांवों के महिला-पुरुष प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारी उन्हें जंगल में जाने से रोकते हैं, जानवरों को मारते हैं और वन अमले पर हमला भी करते हैं।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर इन लोगों को पट्टा दिया गया तो वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे और ऐसे जनप्रतिनिधियों को वोट नहीं देंगे। उन्होंने एसपी को भी ज्ञापन सौंपा और सर्किट हाउस जाकर जांच दल से मुलाकात की।आदिवासियों ने कहा कि जमीन की असलियत देखी जाए, क्योंकि कई लोग बाहरी जिलों से आकर कब्जा कर रहे हैं। जांच दल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि रिपोर्ट शासन को दी जाएगी और आगे की कार्रवाई वही तय करेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *