चीन के एक टूरिस्ट परिवार को उस समय बहुत ही अजीब हालात का सामना करना पड़ा जब एक पेइंग गेस्ट के रूप रहने के बाद घर छोड़ते समय उनसे टॉयलेट सहित पूरे घर की सफाई करने को कह दिया गया। ऐसा ना करने पर उन्हें अपने डिपॉजिट से हाथ धोना पड़ेगा। यह कहानी जब सोशल मीडिया पर आई तो लोगों ने इसी पर तीखे रिएक्शन दिए।
ओसीन फ्लॉवर आईलैंड का है मामला
यह मामला चीन के दक्षिण हाइनैन प्रांत के हाइहुआ द्वीप का है जिसे ओसीन फ्लॉवर आईलैंड भी कहा जाता है। यहां पर वैंग परिवार की एक हमिला ने अपने परिवार के लिए वसंत के मौसम में एक 280 वर्ग मीटर का घर किराए से लिया था जिसका किराया करीब 2 लाख 35 हजार रुपये महीने था।
एजेंट ने कही हैरान कर देने वाली बात
वेंग परिवार ने इस घर को एक एजेंट की मदद से हासिल किया था। दो सप्ताह तक रहने के बाद जब यह परिवार जाने को हुआ तो एजेंट की बात सुन कर सकते में आ गया। एजेंट ने डिपॉजिट वापस करने की अजीब सी शर्त रख दी। एजेंट ने परिवार को 5 हजार युआन यानी 58 हजार रुपये लौटाने से मना कर दिया और कहा कि उन्होंने टॉयलेट और घर को पर्याप्त हाई स्टेंडर्ड के मुताबिक नहीं छोड़ा है।
यूजर्स कर रहे कमेंट
उनके वीडियो को डोयुइन सोशल साइट पर 6 मिलियन व्यूज मिले। लोगों को वैंग परिवार के साथ एजेंट का यह बर्ताव नागवार लगा। लोगों ने साफ कहा कि यह एजेंसी का काम था कि परिवार के जाने के बाद वह साफ सफाई कराता। एक यूजर ने कहा कि यह बिलकुल वैसा ही है कि रेस्तरां आपसे खाने के बाद बर्तन भी साफ कराए।