Tilak Varma: प्लेयर ऑफ़ द मैच लेते हुए तिलक वर्मा ने बताया गौतम गंभीर की इस बात ने पहुंचाया उन्हें जीत के करीब

Saroj Kanwar
3 Min Read

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैच की T20 सीरीज में इंग्लैंड के सामने युवा खिलाड़ियों ने एक बार फिर झंडा गाड़ दिया। भारतीय टीम ने कोलकाता मैच में आसानी से जीत हासिल की। वहीं दूसरे T20 मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया हैं। सूर्या कुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले गए दूसरे T20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया और भारत के सामने 20 ओवर में 165 रन का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम की तरफ से शुरुआत खास कुछ खास नहीं हुई।

लेकिन जिस तरह से अभिषेक ने मैच जीत दिलाई। इस बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा अंतिम तक लड़ते रहे। उन्होंने जमकर चौके और छक्के भी जुड़े। आज भी एक बल्लेबाज का कुछ ज्यादा योगदान नहीं दे सका लेकिन तिलक ने बेहतरीन की पारी खेल के नोट आउट रहे और भारत को जीत दिलाई।

Tilak Varma ने प्लेयर ऑफ़ मैच लेते हुए इन्हें दिया श्रेय

तिलक वर्मा आज के मैच जबरदस्त अकेले बल्लेबाजी करते हुए मैच विनर खिलाड़ी बनकर निकले।इंग्लैंड के सामने भारतीय बल्लेबाज आज कुछ ख़ास नहीं कर सके लेकिन तीसरे नंबर पर उतरते ही तिलक ने अकेले लोहा ले लिया और भारत को जीत दिला दी इसके बाद तिलक ने प्लेयर ऑफ द मैच लेते हुए बयान दिया की ओर गौतम गंभीर के बार में भी बात किया। और कहा कि,

बांये – दाएं संयोजन एक अच्छा विकल्प होगा

विकेट थोड़ादो तरफा था ,में कल गौतम सर से बात कर रहा था उन्होंने कहा कि जो भी हुआ आपको स्थिति के अनुसार खेलना चाहिए। अगर टीम को प्रति ओवर दस रन की ज़रूरत है, तो आपको जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अगर कुछ और चाहिए तो आपको अंत तक खड़े रहना चाहिए। टीम ने चर्चा की की बांये – दाएं संयोजन एक अच्छा विकल्प होगा। यह विपक्षी गेंदबाजों के लिए मुश्किल होगा। हम पहले ही दक्षिण अफ्रीका में खेल चुके हैं और उनके गेंदबाज तेज थे हम तैयार थे। आर्चर और वुड तेज़ हैं, हमारे खिलाड़ियों ने अच्छी तैयारी की । हमने नेट में कड़ी मेहनत की है और हमें नतीजे मिले . [बिश्नोई के साथ साझेदारी] मैंने उनसे कहा कि ,वह अपना आकर बनाए रखे और गैप पर गेंद डाले। उन्होंने फ़्लिक खेला और लिविंगस्टोन की गेंद पर चौका लगाया, जिससे यह थोड़ा आसान हो गया।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *