इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 के नीलामी में कई खिलाड़ी के करियर का फुल स्टॉप लगा किवही कई खिलाड़ी की किसमत चमकती है वही एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिसने आईपीएल 2025 की नीलामी में मोटी रकम मिल गई लेकिन भारतीय टीम में उनका कॅरियर खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। यंग खिलाड़ी की एंट्री हो रही और अनुभव खिलाड़ी संन्यास ले रहे हैं।
रोहित ,विराट और जडेजा ने संन्यास लिया
T20 विश्व कप में रोहित ,विराट और जडेजा ने संन्यास लिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर लियाअब एक और खिलाड़ी के करियर संकट गहराने लगा है। आईपीएल 2025 की नीलामी में कई खिलाड़ियों की करियर में चार चांद लगा देते हैं। ऐसे ही पंजाब किंग्स के खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल को 18 करोड़ की मोटी सैलरी में खरीद लिया ।भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए लगभग आ धी टीमों ने उन पर दांव खेला।
भारतीय टीम उनके जगह खत्म होने के कगार पर आ चुकी है
पंजाब ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर खरीद लिया। लेकिन भारतीय टीम उनके जगह खत्म होने के कगार पर आ चुकी है । भारतीय टीम के सबसे घातक के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल t20 विश्व कप 2024 की चैंपियन टीम का हिस्सा थे उनको इसस्क्वॉड में शामिल किया गया लेकिन कुलदीप को प्लेईंग 11 में मुकाबला में जगह मिली लेकिन चहल को एक मैच में मौका नहीं मिलाउसके बाद हुए टी20 के कई सीरीज हो चुके है लेकिन लेकिन युजवेंद्र चहल हर सीरीज में उनका नाम नदारद रहा. अब चहल के पासा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी के मौके तो है लेकिन उनकी टीम में जगह शायद ही मिले ।
3 साल बाद वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई
बांग्लादेश के खिलाफ T20 में भी 3 साल बाद वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई तो हुई लेकिन चला कि नहीं। अब बांग्लादेश टीम में उनका जगह बनाने के लिए संघर्ष करना होगा। ऐसे में अगर उनकी जल्दी वापस नहीं हो सकी तो उन्हें अश्विन की तरह अपने करियर पर विराम चिन्ह लगाना पड़ सकता है।