ये टॉलीवुड का सबसे महंगा हीरो जिसके आगे प्रभास और अल्लू अर्जुन भी कुछ नहीं

Saroj Kanwar
4 Min Read

बॉलीवुड की फिल्मो का दबदबा अब लोगों के बीचकम होता जा रहा है वहीं दूसरी ओर साउथ सिनेमा यानी टॉलीवुड की फिल्मों के प्रभाव बढ़ता जा रहे हैं । पहले टॉलीवुड का जलवा सिर्फ दक्षिण भारत तक हीं हुआ करता था लेकिन अब उत्तर भारत में भी इन फिल्मों का खुमार सर चढ़के बोल रहा है ।साऊथ सुपरस्टार भी घर पर पहचाने जाने लगे है। इनमें प्रभास हो या अल्लू अर्जुन, सब लोगों की पसंद बन गए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि साउथ को वह सुपरस्टार कौन है जो सबसे महंगा है। हम आपको प्रभास ,अल्लू अर्जुन या फिर रजनीकांत की सोच रहे होंगे लेकिन आप गलत है हम आपको बताते हो कौन है व्वो

रजनीकांत ने एक फिल्म के लिए 90 करोड़ लिए थे

बाहुबली फेम प्रभास या पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन इन दोनों की फीस के मामले के पीछे छोड़ने वाले अभिनेता का नाम है विजय। इनका पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है। विजय की फिल्में सुपरहिट रहती है इसी वजह से उन्होंने अपनी फीस मेंकुछ ही सालों में अपनी फीस भारी इजाफा कर दिया है पहले वह एक फिल्म के लिए 15 करोड़ लेते थे लेकिन बीस्ट फिल्म के लिए उन्होंने 100 करोड रुपए तक चार्ज किए थे। फिर उनकी फीस इतनी ही हो गई है। इससे पहले रजनीकांत ने एक फिल्म के लिए 90 करोड़ लिए थे।।

विजय के बाद अगर किसी का नंबर आता है तो वो है प्रभास। अपनी बाहुबली फिल्म के माध्यम से घर-घर पहचान बनाने वालेप्रभास भी विजय से थोड़ा पीछे है। वह भी एक फिल्म का 80 से 100 करोड रुपए चार्ज करते हैं। उन्होंने अपनी फीस समें भी भारी भरकम बढ़ोतरी की। बात सफलता की बात की जाए तो इस फिल्म ने उनकी ब्रांड वैल्यू को काफी बढ़ा दिया है। इसके साथ ही वो ब्रांड एंड्रोस्मेंट से लेकर निजी निवेश के जरिए भी अच्छी कमाई कर लेते हैं। उ उनकी ब्रांड वैल्यू के रफ्तार देखकर लगता है कि वह आने वाले समय वाले समय टॉलीवुड ही नहीं बल्कि भारत की सबसे महंगे अभिनेता बन जाएंगे। वहीं निजी जीवन की बात करे तो प्रभास अभी तक कुंवारा है लेकिन जल्दी शादी के बंधन में बनने वाले हैं ।

पुष्प मूवी का खुमार देश के लोगों पर सिर पर चढ़ा हुआ है

इन दिनों पुष्प मूवी का खुमार देश के लोगों पर सिर पर चढ़ा हुआ है अपनी फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन लोगों की फेवरेट उभरे है। किसी भी फिल्म में अल्लू का होने का सफलता की गारंटी माना जाएगा। उनकी फीस की बात करें 70 से 80 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उन्होंने भी फीस में भारी भरकर में सफलता के बाद किया है। आपको बता दे की अल्लू को महंगी कारों का शौक है उनके पास कई बड़े-बड़े ब्रांड की गाड़ियां मौजूद है। इतना ही नहीं वो 100 करोड़ के बंगले में रहते हैं उनकी पत्नी का नाम स्नेहा रेड्डी है जो हाउसवाइफ है दोनों के दो बच्चे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *