RVNL के शेयर में इन्वेस्ट करने का ये सबसे अच्छा मौका ,जा रहा है इतनी ऊंचाई पर

Saroj Kanwar
3 Min Read

हाल के सालों में भारतीय रेलवे सेक्टर ने काफी डेवलपमेंट देखा है। भारतीय सरकार ने अप्रैल में रेलवे सेक्टर नेटवर्क कनेक्टिविटी को बढ़ाया। रेल पैसेंजर को जरूरी सुविधाएं प्रोवाइड की है। रेल पैसेंजर की बढ़ती संख्या और डेवलपर को गोल को देखते हुए अभी भी और भी काफी डेवलपमेंट की नीड है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने इसे एड्रेस करने के लिए रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने और नई पटरियां बिछाई जाएगी। इससे कंपनी के ट्रेड में भी ग्रोथ देखने को मिलेगी।


इन्वेस्टर भी काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

RVNL गेज कन्वर्शन, नई लाइनें, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, ब्रिज, वर्कशॉप और प्रोडक्शन यूनिट सहित कई रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट में काम करता है। कंपनी रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से रिलेटेड प्रोजेक्ट परियोजनाओं को डेवलपमेंट फाइनेंस और इम्प्लीमेंटेशन करती है। RVNL का मार्केट के ₹1,15,166 करोड़ का है और शेयर की कीमत 552.35 है। कंपनी का 52 वीक की रेंज ₹119.65 – ₹647 के बीच है। कंपनी को अपने डोमेन में लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं जिसे ट्रेड का एक्सपेंशन भी हो रहा है। हाल ही में RVNL नेराजखरसावां-नयागढ़-बोलानी सेक्शन में 132 KV ट्रैक्शन सबस्टेशन, सबस्टेशन सेक्शनिंग पोस्ट और सब सेक्शनिंग पोस्ट की डिजाइनिंग ,सप्लाई ,इंस्टॉलेशन टेस्टिंग और कमिश्निंग के लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर में पूरी डिविजन से आर्डर की अनाउंसमेंट की है। ₹191.14 करोड़ रुपए की कोस्ट वाले प्रोजेक्ट का गोल 18 में नहीं के अंदर 3000 MT लोडिंग टारगेट को पूरा करना है।

इज़राइल में एक्सपैंड करना

rvnl न केवल डॉमेस्टिक लेवल पर ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अपने ट्रेड काएक्सपेंशन कर रहा है। कंपनी इजरायली कंपनी में सिर्फ यूनाइटेड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के साथ एक एग्रीमेंट में एक साइन किया । इस एग्रीमेंट के तहत RVNL आरवीएनएल रेलवे मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, टनल, सड़कों ,पूलो, एयरपोर्ट ,बंदरगाह ,कोस्टलाइन और बिजली सोलर और विंड सेक्टर में डेवलपमेंट सहित का इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का काम करेगा।

कम्पनी के नेट प्रॉफिट बढ़ोतरी

मार्च क्वार्टर मेंRNVL का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा। कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर इसी क्वार्टर में 280 पॉइंट 45 करोड़ से बढ़कर 478 पॉइंट 58 करोड़ का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया है जो की 70 पॉइंट 65% एनुअल ग्रोथ को दर्शाता है। इसके अलावा कंपनी का रेवेन्यू ₹5,719.83 करोड़ से बढ़कर ₹6,714.01 करोड़ हो गया है जो 17 पॉइंट 38% एनुअल ग्रोथ को दर्शाता है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *