गांव में हिंदी मीडियम से पढ़ाई कर ये लड़की आईएएस टॉपर ,इंग्लिश की पकड़ मजबूत करने के लिए किया ये काम

Saroj Kanwar
4 Min Read

हिंदी मीडियम पढ़ाई करने वाली मध्य प्रदेश परीक्षा की सुरभि गौतम ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर आईएएस बनने में सफलता पा ली उनके संघर्षों की दास्तां बड़ी लंबी है। कभी घर में बिजली न होने लालटेन के सही में रोशनी में पढ़ाई की। अंग्रेजी न आने पर उसको सीखने के लिए बहुत बड़ा संघर्ष किया । साल 2017 हालांकि से पहले भी पहले प्रयास में कई बड़ी परीक्षा में सफल हो चुकी थी। हम आज आपको एमपी से सतना जिले के रहने वाले इस सुरभि गौतम के सक्सेस स्टोरी के बारे में बताते हैं।

उन्होंने अपने गांव की हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ाई की थी

सुरभि अंदारा गांव की रहने वाली है। उन्होंने अपने गांव की हिंदी मीडियम स्कूल से पढ़ाई की थी। आलम ये था की की गांव में कई घंटो लाइट नहीं आती थी ऐसे में वो लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करते थे , अपनी मेहनत और लगन से सुरभि ने हाई स्कूल में इंटर परीक्षा में प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया। सुरभ हिंदी मीडियम में पढ़ी थी। ऐसे में उनकी अंग्रेजी में काफी पकड़ कमजोर थी। जब उन्हें 12वीं के बाद इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया तो उसने अंग्रेजी में सवाल किया गया । सुरभि सवालों का अंग्रेजी में उत्तर देने में सक्षम नहीं हो पायी इसके बाद उन्होंने हार नहीं मानी और प्रयास शुरू किया।

सुरभि ने कॉलेज का पहला सेमेस्टर ही टॉप कर लिया उनको चांसलर की ओर से पुरस्कार मिला

उन्होंने भोपाल में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग करना शुरू किया था वहां पर अंग्रेजी में जब वो जवाब नहीं दे सकीं तो उन्होंने इसे सीखने की ठानी। सुरभि ने दीवारों पर रोज 10 नए वर्ड लिखने शुरू किया और उनको याद करने लगी। इसके अलावा उन्होंने खुद से ही अंग्रेजी में बात करना शुरू कर दी। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लिश के मुहावरों को सुनना और उनको याद करना व प्रयोग करना सीखा। इस तरह से उन्होंने अपने अंग्रेजी सुधार ली उनकी मेहनत रंग भी लाई।सुरभि ने कॉलेज का पहला सेमेस्टर ही टॉप कर लिया उनको चांसलर की ओर से पुरस्कार मिला।

इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद सुरभि का पहला सिलेक्शन टीसीएस में हो गया

इसके बाद सुरभि का कमाल कम नहीं हुआ। इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद सुरभि का पहला सिलेक्शन टीसीएस में हो गया हालाँकि की आईएएस बनने की सपने की वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी की। इसी बीच ISRO, BARC, GTE, MPPSC, SAIL, FCI, SSC से लेकर दिल्ली पुलिस की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में सभी को पास भी कर लिया। इसके बाद सुरभि यूनिवर्स 2013 में आईएएस परीक्षा दी उन्होंने इस परीक्षा पूरे भारत में पहली रैंक हासिल की। सुरभि ने फिर 2016 में सिविल सेवा परीक्षा 50वी रेंक हासिल कर अपना आईएएस बनने का सपना भी पूरा कर लिया उ। के माता-पिता को भी अपनी बेटी पर गर्व है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *