5 साल पहले बंद हुयी ये धांसू कार आ रही है फिर से मार्केट में धमाल मचाने ,यहां जाने आएगी कौनसे रूप में

Saroj Kanwar
2 Min Read

भारतीय मार्केट में राज करने वाली सूमो को 2019 में बंद कर दिया गया था । अब ये टाटा सुमो का मुख्य रूप से सैन्य और ऑफ रोड उपयोग के लिए मार्केट में लॉन्च की जाएगी। सूमो कार को भारतीय मार्केट में फॉर व्हीकल के मुकाबले काफी तगड़े फीचर्स भी दिए गए हैं। टाटा सुमो कार को देश की सबसे पुरानी SUV भी कार में से बताई जा रही थी।

देश की सबसे पुरानी suv कार में से एक बताई जा रही

Tata Sumo कार को देश की सबसे पुरानी suv कार में से एक बताई जा रही। जिसकी मजबूत चेसिस, बड़ी ग्राउंड क्लीयरेंस लोगों को बहुत ही अधिक पसंद भी आ रही।जिसमें आपका पावर स्टीयरिंग , एयर कंडीशनर ,फॉग लाइट , पावर विंडो , बड़ा टच स्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम ,एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के कनेक्टिविटी ,360 डिग्री कैमरा ,एडजेस्टेबल सीट पैनोरमिक्स एंड रूफ एनवायरमेंट लाइटिंग ,कोल्ड , ग्लोब बॉक्स 6 और बॉक्स इलेक्ट्रॉनिक्स ,स्टेबिलिटी कंट्रोलल,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए जायेगे।

टाटा सुमो कार के नए मॉडल 2.0 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा

टाटा सुमो कार के नए मॉडल 2.0 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा। अब यह कार के इंजन के 170 bhp की पावर और 350 nm का आउट जनरेट करने में भी सफल होंगे। साथ ही कार में सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिए जाएंगे। यह कार की लंबाई 4258 मिलीमीटर, चौड़ाई 1700 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2425 मिलीमीटर बताई जा रही। टाटा सुमो की धांसू कार को मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ,इस न्यू मॉडल 2024 के अंत तक लांच किया जाएगा। जिसकी रेंज करीब 11 लाख के आसपास बताई जा रही है। 20 किलोमीटर के साथ मार्केट में यह गाड़ी धमाल मचाने वाली है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *