T20 world कप के लिए टीम इंडिया के लिए इन खिलाड़ियों की टीम में हुयी तैयार ,यहां जाने खिलाड़ियों की लिस्ट

Saroj Kanwar
3 Min Read

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए ख़िताब अपने नाम किया था। मगर अब 2025 में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। अंदर -19 महिलाओं का टूर्नामेंट है इसके लिए थ्री स्टैंडबाई स्टार खिलाड़ियों में समेत कुल 18 प्लेयर्स का चयन किया गया। यहां आपको बताते है टीम इंडिया की का कमान किसके हाथों में होगी और किन खिलाड़ियों के स्क्वॉड में जगह दी गई है।

बांग्लादेश का फाइनल में आकर भारत के लिए अंडर -19 एशिया कप का खिताब जीता था

दरअसल मलेशिया के कुआलालंपुर में आईसीसी अंडर-19 महिला t20 विश्व कप 2025 खेला जाना है। इस मेगा इवेंट के लिए नीली जर्सी वाली टीम की कप्तानी निक्की प्रसाद को दी गई है। वही सानिका चालके को उनका डिप्टी कप्तान बनाया गया है। भारतीय स्क्वॉड में उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गयी है जिन्होंने बांग्लादेश का फाइनल में आकर भारत के लिए अंडर -19 एशिया कप का खिताब जीता था।

टीम इंडिया में कमलिनी जी और भाविका अहिरे जैसे युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज हैं

अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया में कमलिनी जी और भाविका अहिरे जैसे युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। कमलिनी ने अंडर -19 एशिया कप 2024 की फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन दिखाया था। इनके अलावा स्टैंड बाय खिलाड़ियों के रूप में नंदना एस, इरा जे और अनादि टी को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।

आपको बता दें KI टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लेकर जिन्हें पांच पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। वहीँ डिफेंडिंग चैंपियन भारत ,मेजबान मलेशिया ,वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में है। भारत को अपना पहला मुकाबला 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है।

पूरी स्क्वाड इस प्रकार है

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), मिथिला विनोद, ईश्वरी अवसरे, केसरी द्रिथि, जोशिता वीजे, पारुनिका सिसौदिया, सोनम यादव, आनंदिता किशोर, आयुषी शुक्ला, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नंदना एस, इरा जे, अनादि टी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *