लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल की मांगों प्रदूषण के चलते भारत में इलेक्ट्रिक कार की मांग बढ़ी है। इसी के चलते इलेक्ट्रिक सेगमेंट इसमें अगले 12 से 18 महीना में कई मॉडल आएंगे। हम आपके लिए मारुति सुजुकी ,हुंडई ,टाटामहिंद्रा ,और Kia जैसी कार की अपकमिंग प्रोडक्ट्स की लिस्ट लेकर आए हैं।
Tata Curvv EV
टाटा कर्व EV भारतीय मार्केट में 7 अगस्त को बिक्री के लिए उपलब्ध होगी । उम्मीद है की सिंगल चार्ज कि पर 600 किलोमीटर से अधिक की क्लेम्ड रेंज प्रदान करेगी।। टाटा की पहली मिडसाइज इलेक्ट्रीशियन को 12.3 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले ,डिजिटल क्लस्टर ,पानेरॉमिक्स सनरूफ ,जेस्चर फक्शन फंक्शन के साथ पावर्ड टेलगेट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स होंगे।
मारुति सुजुकी eVX
मारुति सुजुकी eVX को 2025 के शुरुआत या मिड में पेश किया जाएगा। कॉन्सेप्ट की तरह इसमें 60 KWH के बैट्री पैक लगाए जा सकता है जो 550 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकता है। साल 2025 की दूसरी छमाही में इसका एक टोयोटा सिबलिंग मॉडल भी लॉन्च किया जाएगा और दोनों ही टोयोटा की 27 PL प्लेटफार्म के डेरिवेटिव पर आधारित है।
महिंद्रा xuv300 EV
इस साल के आखिर तक महिंद्रा द्वारा xuv300 ev लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसे टाटा पंच EV से मुकाबला करने के लिए XUV 400 से नीचे रखा जाएगा। इसमें बैट्री पैक के साथ एक्सयूवी 400 के साथ कई समानताएं होगी। उम्मीद है की सिंगल चार्ज पर लगभग 350 से 400 किलोमीटर की कम रेंज प्रदान करेगा।