देश भर में बारिश का मौसम शुरू हो चुका है इससे तेज धूप और गर्मी से राहत मिल गयी लेकिन उमस से परेशान कर रही है। खासकर घर के अंदर के लिए खासकर घर के अंदर चिपचिपी वाली उमस से लोग परेशान है इस मौसम में कलर ठीक से काम नहीं करती इस परेशानी से ऐसी काम आ सकता है इसमें उमस भरी गर्मी के लिए बेहतर ऑप्शन होते हैं। हालांकि कई बार गलत मोड पर एसी चलाने के कारण लोगों को उमस परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बरसात के मौसम में AC की सेटिंग में कुछ बदलाव करने की जरूरत पड़ती है जिससे उमस भरी चिपचिपाहट कमरे से दूर जाती है। यहां जानते हैं बारिश के मौसम में AC की सेटिंग कैसे रखने से मिलेगा उमस से छुटकारा।
मानसून में AC मोड बदलना
आजकल सभी AC नई टेक्नोलॉजी प र काम करते है स्प्लिट AC और विंडो दोनों में अलग-अलग मौसम के हिसाब से ही अलग-अलग मोड्स उपलब्ध होते हैं। मौसम और तापमान के हिसाब से आप AC के अलग-अलग मोड्स का इस्तेमाल करना चाहिए। बारिश के मौसम में गर्मी कम हो जाती है लेकिन हवा में नमी बढ़ जाने की वजह से उमस और चिपचिपाहट होने लगती है। उमस को दूर करने के लिए AC को ड्राई मोड पर चलाना चाहिए। AC का ड्राई मोड पर इस्तेमाल करके आप बरसात के मौसम में भी रूम को बिना उमस के ठंडा कर सकते हैं। इसलिए आपको बस रिमोट में ड्राई मोड सिलेक्ट करना है।
AC का ड्राई मोड
AC को ड्राई मोड सेलेक्ट करते हैं तो AC का कूलिंग कॉइल ठंडा हो जाता है। इस मोड में रूम की हवा इस कॉइल से लेकर होकर जाती है। इसे ठंडे कॉइल की संपर्क में आते ही हवा में मौजूद नमी पानी की बूंद में कन्वर्ट हो जाती है और ड्रेनेज पाइप के जरिए यह बाहर निकल जाती है। इस तरह से AC आपके रूम में नमी को पूरी तरह से खत्म कर देता है। इस कमरे में इस कमरे में नमी नहीं रहती है जिससे उमस में परेशानी कमी आती है। इस ड्राई मोड आपको कूलिंग करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। बरसात के मौसम में ड्राई मॉड के साथ साथ 26 डिग्री पर भी अच्छी खासी कूलिंग मिलती है।