जुलाई के महीने में भारतीय एयरटेल ने रिचार्ज प्लान से कीमतों में बढ़ोतरी की है लेकिन लेकिन साथ ही साथ ग्राहकों को कई वैल्यू प्लान्स पेश किये। यह प्लान्स लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो मोबाइल डाटा का उपयोग कम करते हैं याजिनकी इंटरनेट आवश्यकताएं सीमित हैं। इस आर्टिकल में हम एयरटेल के उन प्लान्स का विश्लेषण करेंगे जो लंबी वैलिडिटी और अच्छी कीमत पर बेहतरीन सेवाएं प्रदान करते हैं।
199 रुपए वाला एयरटेल प्लान
यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जो अपने मोबाइल खर्च को कम रखना चाहते हैं। 199 रुपए में 2GB डेटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है जो की सामान्य ग्राहकों के लिए पर्याप्त होती है। ये प्लान उनके लिए उपयोगी है जो डाटा का उपयोग कम करते हैं और मुख्यतः कॉल और एसएमएस की सुविधाओं पर निर्भर रहते हैं।
219 रुपए वाला एयरटेल प्लान
इस प्लान की खासियत है कि इसकी 30 दिनों की वैलिडिटी में कुल 3 जीबी डाटा दिया जाता है। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए सही है जिन्हें अपने मोबाइल डाटा की थोड़ी अधिक आवश्यकता होती है। इस प्लान की मदद से बिना किसी चिंता की पूरे महीने सुविधाजनक तरीके से इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।
489 वाला एयरटेल प्लान
70 दिनों की पहले वैलिडिटी के साथ ये प्लान उन लोगों के लिए सही है जो लंबी अवधि तक टेंशन फ्री रहना चाहते हैं । 6GB के डाटा की पेशकश यह सुनिश्चित करती है कस्टमर के बीच-बीच में रिचार्ज चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
355 रुपए वाला एयरटेल प्लान
अगर आपको अधिक डाटा की आवश्यकता है और आप 30 दिनों की वैलिडिटी चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए सही है। 25 जीबी डाटा के साथ यह प्लान उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया है जिन्हें इंटरनेट पर वीडियो स्ट्रीमिंग ,ऑनलाइन गेमिंग या भरी डाउनलोडिंग जैसे कार्य करने होते हैं।