मारुती की इस कार को लेकर लोगो में मची होड़ ,सभी फेमस गाड़ियों को पीछे छोड़ 23 महीने में बेच डाली 2 लाख गाड़ियां

Saroj Kanwar
2 Min Read

अगर बात करें कार निर्माता कंपनी की तो भारत सबसे सस्ती कार मारुति सुजुकी लांच करता है। भारतीय मार्केट मारुति सुजुकी कार काफी पॉप्युलर है। आपको बता दे मारुति सुजुकी ने अपनी कार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के 23 महीने में 2 लाख यूनिट सेल कर दिए हैं। यह कार स्कोर 4.3 मीटर की suv में सबसे तेजी से बिकने वाली कार बन चुकी है। यह कारToyota Hyrider, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Nissan Kicks, MG Astor और Volkswagen Tigun को पछाड़ कर पहले नंबर पर आई है।

फीचर

आपको इस बार सिग्मा ,अल्फा , जेटा और डेल्टा जैसे वेरिएंट देखने को मिलेंगे। साथ ही आपको इस कर में पेट्रोल सीएनजी और स्ट्रांग हाइब्रिड पावर ट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है साथ इस कार में हमें आकर्षक डिजाइन भी देखने को मिलता है। आपको बता दे इस कार की मार्केटिंग में मारुति सुजुकी नेFY24 के Q1 में “IT’S UNBELIEVABLE. IT’S STRONG HYBRID” लॉन्च किया था। इस कैप्शन में आकर्षण था की 1200 किलोमीटर की यात्रा का एक फुल टैंक में पूरा करना ।

इस कार में सुरक्षा के लिए ब्रेक असिस्ट ,ड्यूल फ्रंटएयरबैग्स , हिल होल्ड असिस्ट ,सीट बेल्ट रिमाइंडर ABS और EBD जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। साथ इस कार के टॉप वैरियंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ,360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कीमत

बात करें कीमत की तो भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए से 20.09 लाख रुपए तक देखने मिलती है। हाल में हाल मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अपने Toyota Urban Cruiser High Ride के साथ ही सेगमेंट में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा के 12 महीने में 1 लाख यूनिट सेल करे थे और अगले मात्र 10 महीने में 1 लाख यूनिट को बेच दिया है। अगर आपको भी ये मारुति कार अच्छी लगी है तो आऔरप इस कार को कई सारे लेटेस्ट आधुनिक फीचर्स के साथ खरीद सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *