आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच से 19 फरवरी 2025 से हो रहा है। वही टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपनी शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मैच से कर रही है। भारतीय टीम कल दुबई के लिए रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की अगुवाई में दुबई के लिए रवाना हो सकती है। ऐसे में आइये जानते हैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली है। वही टीम के उपकप्तबि की कमान शुभमण गिल के हाथों में है और वह भारतीय टीम के लिए रोहित ई शर्मा के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। वही नंबर तीन पर भारत की दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा नंबर चार पर श्रेयस टीम इंडिया की कमान संभाले हुए नजर आएंगे। वहीं नंबर पांच पर भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बल्लेबाजी करते हैं। वहीं टीम इंडिया 4 आलराउंडर के साथ मैदान में उतर सकती है।
इन 4 आलराउंडर को प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका
भारतीय टीम की कप्तान जब से गौतम गंभीर ने संभाली है तब से वह लगातार ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। ऐसे में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ चार ऑलराउंडर खिलाड़ियों का मौका दे सकती है। बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर टीम में हार्दिक पांड्या और हर्षित राणा का मौका दिया जा सकता है। वहीँ बतौर स्पिन आलराउंडर रक्षक पटेल और रविंद्र जडेजा टीम इंडिया खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा भारतीय टीम 2 गेंदबाज कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह के साथ मैदान में उतर सकती है।
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की सम्भावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।