Tata Nexon – नई नेक्सॉन का हुआ क्रैश टेस्ट, जाने Global NCAP ने कितनी सेफ बताई है कार

नई टाटा नेक्सॉन को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। 2018 में नेक्सॉन को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली थी, लेकिन तब के मुकाबले अभी क्रैश टेस्ट के नियम सख्त हो गए हैं।

Swati tanwar
2 Min Read

नई टाटा नेक्सॉन को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। 2018 में नेक्सॉन को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली थी, लेकिन तब के मुकाबले अभी क्रैश टेस्ट के नियम सख्त हो गए हैं।

एडल्ट और चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी के मामले में नेक्सॉन को सेकंड हाईएस्ट Global NCAP स्कोर मिला है। पहले नंबर पर टाटा सफारी/हैरियर ही हैं। नई Nexon को एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में अच्छे प्वाइंट्स मिले हैं, जिसकी वजह से इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार

Tata Nexon बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। इस कार के लेटेस्ट मॉडल को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। ये कार क्रैश टेस्ट Global NCAP के जरिए किया गया, कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। एडल्ट प्रोटेक्शन ऑक्यूपेंट में कार को 32.22/34 प्वाइंट्स और चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑक्यूपेंटेंसी में 44.52/49 प्वाइंट्स मिले हैं।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/ethiopia-becomes-first-country-in-the-world-to-ban-petrol-and-diesel-car/

Tata Nexon में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

6 एयरबैग्स
थ्री प्वाइंट्स सीटबेल्ट्स
ISOFIX
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
एमरजेंसी असिस्टेंस
ब्रेकडाउन असिस्टेंस
360 डिग्री कैमरा
ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग
फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
ऑटो डिमिंग IRVM
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
रियरव्यू कैमरा

6 लाख लोगों की बनी पसंद

कंपनी नेक्सॉन की अब तक 6 लाख यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपए है। टॉप वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए तक जाती है। यह एसयूवी 17.01 kmpl से 24.08 kmpl तक की माइलेज देती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *