देश में मारुति सुजुकी को सबसे बड़ी कार निर्माता के रूप में जाना जाता है। बिक्री के आंकड़ों को देखें तो हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में अधिकतर मारुति की कारें ही होती हैं। लेकिन अगर अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में तो इसमें एक कंपनी मारुति सुजुकी है जिसे कुछ साल पहले लोग खटारा कहते थे, लेकिन आज ये कंपनी अपनी मजबूत कारों और एडवांस तकनीक के बदौलत मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है।
पंच और नेक्सॉन की बिक्री बढ़ी
टाटा मोटर्स ने पिछले साल नवंबर में नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था। नेक्सॉन का न्यू इंटीरियर लुक और ADAS जैसा एडवांस सेफ्टी फीचर ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। पंच में सीएनजी का अपडेट मिलने के बाद इसका माइलेज बेहतर हो गया है। दोनों एसयूवी को ग्लोबल NCAP में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है।
जनवरी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 कारों में दो कारें टाटा मोटर्स की हैं। ये कारें पंच और नेक्सॉन हैं जिनकी क्रमशः 17,978 यूनिट्स और 17,182 यूनिट्स की बिक्री हुई है। बीते महीने मारुति बलेनो नंबर-1 रही, जबकि पंच ने दूसरे और नेक्सॉन ने चौथे स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया।
कैसी है टाटा पंच?
टाटा पंच 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है। टाटा पंच पेट्रोल में 20.09 किलोमीटर और सीएनजी में 26.99 किलोमीटर की सर्टिफाइड माइलेज ऑफर करती है। इस एसयूवी में पंच में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते है। पंच की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
alsoreadhttps://bollywoodremind.com/know-about-the-most-awaited-suvs-coming-in-2024/
पहले से बेहतर हो गई नेक्सॉन
नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। कंपनी ने इसे पूरी तरह नया फ्रंट और बैक डिजाइन दे दिया है, जिससे इसका लुक पहले से ज्यादा दमदार हो गया है। कार के अंदर अब नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नया डैशबोर्ड लेआउट और नया इंटीरियर कलर मिलता है।