सूर्य कुमार यादव से T20 कप्तानी छीन इस खिलाड़ी का नाम हुआ फाइनल ,यहां जाने कौन हो सकता है विश्वकप 2026 का नया कप्तान

Saroj Kanwar
3 Min Read

भारतीय क्रिकेट टीम अभी बड़े बदलाव की और बढ़ रही है। t20 विश्व कप 2024 भारतीय चैंपियन बन चुका है। अब बीसीसीआई का T20 में अगला मिशन है T20 विश्व कप 2026 होगा और वही वही एशिया कप 2025।

भारत इन 2 टाइटल को अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय टीम ने अभी से तैयारी शुरू कर दी और T20 के लिए बीसीसीआई रोहित विराट के संन्यास के बाद अब नई घातक टीम में तैयार कर रही है जिसमें युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को कमान और युवा खिलाड़ी से टीम भरी हुई है। भारतीय टीम ने युवा खिलाड़ियों के लिए दरवाजा खोल दिए है ऐसे में जो टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन नहीं करेगा और उन्हें बाहर भी किया जाएगा । अभी T20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव है।

सूर्यकुमार यादव से छिन सकती टी20 कप्तानी

भारतीय टीम के T20 वर्ल्ड कप कप्तान सूर्यकुमार यादव है। मौजूदा समय में वह अभी भारत के लिए केवल T20 मैच ही खेलते है उन्हें वनडे में मौका दिया गया। लेकिन कुछ ज्यादा कुछ नहीं कर सके और बाहर कर दिया गया। इसके बाद रोहित की संन्यास लेते ही T20 के लिए सूर्य कुमार का नया कप्तान चुना गया लेकिन अब उनके लिए मुसीबत बनता जा रहा है।

कप्तानी संभालने के बाद सूर्या के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं

कप्तानी संभालने के बाद सूर्या के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। वही टीम के लिए बल्ले से योगदान करने में असफल भी है। कप्तानी का भार संभालती ही बल्ले में गिरावट आई है। इसके बाद उनको टीम से बाहर किया जा सकता है । ऐसे बीसीसीआई उनसे कप्तानी का भार हटा सकती है ।सूर्या का फॉर्म में होना टी इंडिया के लिए बेहद जरुरी है. और भारत को नया टी20 कप्तान बनाया जा सकता है

सूर्यकुमार यादव जब कप्तानी मिली तो सभी चौंक गए लेकिन क्योंकि T20 कप्तान की असली हकदार हार्दिक पांड्या थे जिनका नाम भी आगे चल रहा था लेकिन अचानक से सूर्य बन गए लेकिन बीसीसीआई रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक को T20 का नया कप्तान बना सकती है।
बता दें, सूर्या 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 18 मैचों की 17 पारियों में 26.81 की औसत से 429 रन बनाए. इस साल उनके बल्ले से कोई शतक भी नहीं निकला। अब 2025 के शुरुआती दो मैचों में भी सूर्या का बल्ला खामोश दिखाई दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *