Shaitaan – यहीं खत्म नहीं हुई शैतान की कहानी, पार्ट 2 में भी मिलेंगे आर माधवन

विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म शैतान ने रिलीज के दो सप्ताह में ही कामयाबी हासिल कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर के अब ये सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर सुपरहिट होने की प्रबल दावेदार बन गई है।

Swati tanwar
2 Min Read

विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म शैतान ने रिलीज के दो सप्ताह में ही कामयाबी हासिल कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर के अब ये सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर सुपरहिट होने की प्रबल दावेदार बन गई है।

अगर आपने ये मूवी देखी है तो आपको भी लगेगा कि कहीं नहीं शैतान की कहानी अभी अधूरी है और आने वाले वक्त में हो सकता है, इसका पार्ट 2 भी बने। आइए फिल्म की स्टोरी के उन केंद्र बिंदुओं पर गौर फरमाते हैं, जो शैतान पार्ट 2 की ओर इशारा करते हैं।

वनराज का अतीत

शैतान में आर माधवन ने तांत्रिक वनराज कश्यप का किरदार निभाया है। इस मूवी में वनराज का कोई अतीत नहीं दिखाया गया है। कैसे वो इतना खौफनाक तांत्रिक बना और किस तरह से वह लड़कियों पर काला जादू करता आ रहा है। ऐसे में अगर फिल्म का पार्ट 2 बनता है तो उसमें वनराज के अतीत का रहस्य भी खुलता हुआ दिखेगा।

वनराज की मौत से बढ़ेगा शैतान का खौफ

फिल्म के अंत में दिखाया गया है कि अजय देवगन वनराज कश्यप को बंधी बना लेता है, जहां वह उससे टॉर्चर करता है। माना जा रहा है कि अगर इस कंडीशन में वनराज की मौत हो जाती है तो उसकी आत्मा और भी ज्यादा दहशत फैला सकती हैं।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/salman-khan-was-left-speechless-after-hearing-a-question-about-his-and-ex-gf-aishwarya-rais-movie/

कबीर की फैमिली को ही वनराज ने क्यों किया टारगेट

वनराज कश्यप कबीर की फैमिली और उसकी बेटी को टारगेट करता है। आखिर ऐसी क्या वजह थी, जो उसने इस परिवार को निशाना बनाया। क्या कबीर के साथ वनराज की कोई पुरानी दुश्मनी है या कुछ और। अगर शैतान का पार्ट 2 बनता है तो वह सीक्वल नहीं बल्कि प्रीक्वल कहलाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *