महिंद्रा बोलेरो को गांव में सबसे ज्यादा खरीदा जाता है। बोलेरो को उन SUV में गिना जाता है जो लग्जरी होने के साथ-साथ माइलेज भी अच्छा देती है। बोलेरो को मेंटेनेंस कम होने के साथ मिस्त्री हर छोटी जगह पर मिल जाते हैं। बोलेरो में तकनीकी खराब कम होती है जिन्हें आम मिस्त्री भी ठीक कर लेता है। इंडिया में सबसे ज्यादा SUV कार बिकने के मामले में बोलेरो भी शीर्ष पायदान पर है। बोलेरो को लोग दोनों ही प्राइवेट और व्यावसायिक काम के लिए खरीद लेते है।
बोलेरो की दुनिया दीवानी है
इंडिया की हर एक सड़क पर के मुताबिक बनी बोलेरो की दुनिया दीवानी है। इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि लोग इसे चोरी करने से भी नहीं चूकते। महिंद्रा बोलेरो सबसे ज्यादा चोरी की जाने वाली कार है बोलेरो का मेंटेनेंस बहुत कम है बोलेरो को व्यावसायिक और पर्सनल काम में भी लिया जा सकता है। बोलेरो से लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं बोलेर। को आपटूटे फूटे रास्ते में भी आसानी से चला सकते हैं । नया वेरिएंट में तो हद से ज्यादा फीचर्स डाल दिए हैं।
देश की सड़कों में सफलता के झंडे काटने वाली महिंद्रा कंपनी के चार व्हीलर पब्लिक व्हीकल हमेशा से डिमांड में रहे हैं। लेकिन महिंद्रा की बोलेरो का नया मॉडल लोगों को खूब भा रहा है। बोलेरो एक ऐसी कार है जो कम से कम फीचर्स होने के बाद भी देश की पॉपुलर एसयूवी कारों को पटकनी देने में सफल रही है। देश की जाने-माने कार निर्माता कंपनी महिंद्रा जिनकी गाड़ियां हमेशा डिमांड में रहती है। महिंद्रा कंपनी की खासियत यह है कि इस कंपनी की कारे शहर से लेकर गांव तक हर सड़क में दौड़ने में सक्षम है ।
महिंद्रा न्यू बोलेरो फीचर्स
महिंद्रा कंपनी की नई बोलेरो में कंपनी ने कई बदलाव किये है। यह बदलाव बोलेरो को और यूजफुल बनाने वाले हैं नई बोलेरो में कंपनी ने ईको मोड दिया है, इसके अलावा नई बोलेरो में पावर एसी और 12 वोल्ट की चार्जिंग सुविधा दी गई है। न्यू बोलेरो में कंपनी ने इंजन स्टार्टअप की सुविधा और पावर विंडो दिया है। वही कंपनी ने बोलेरो की ड्राइविंग और स्मूथ बनाने के लिए ड्राइविंग इनफॉरमेशन सिस्टम को ऐड किया है । महिंद्रा की नई बोलेरो में कंपनी ने 1493 सीसी का डीजल इंजन दिया है । नई बोलेरो में मैन्युअल गियर दिया गया है यदि बोलेरो की माइलेज की बात करें तो ननई बोलेरो 17 पॉइंट 29 KMPL का एवरेज देती है। इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 NM है का है महिंद्रा की नई बोलोरो कंपनी 3 सिलेंडर इंजन दिया और यह कार सेवन सीटर पासिंग है।
कीमत
महिंद्रा बोलेरो नियो यदि आप खरीदना चाहें तो ये आपको 9.48 लाख रुपये में मिलेगी। वैसे महिद्रा कंपनी ने नई वोलेरो को दो रेंज में रखा है। सबसे सस्ता मॉडल है Mahindra Bolero Noo N4 । जबकि इसी का सबसे महंगा वैरिएंट है Mahindra Bolero Neo N10 सबसे मंहगे मॉडल की कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है। यदि इनके कलर की बात करें तो ये सभी कारें डायमंड व्हाइट, रॉकी बेज, हाईवे रेड, नेपोली ब्लैक और मैजेस्टिक सिल्वर कलर में उपलब्ध है।