Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर को पसंद हैं लग्‍जरी कारें, उनके गैराज में शामिल हैं ये कारें

Swati tanwar
2 Min Read

Sachin Tendulkar का आज जन्‍मदिन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आपको सचिन तेंदुलकर के गैराज में कौन कौन सी बेहतरीन कारें हैं। आइये जाब्ते हैं।

Maruti 800

उनकी कार कले‍क्‍शन की शुरूआत भी इसी कार से हुई थी। जानकारी के मुताबिक सचिन ने इस कार को 1980 के आस पास खरीदा था।

Nissan GT R

इस कार में लगे इंजन से 550 बीएचपी की पावर मिलती है और इसे सिर्फ 2.9 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है। सचिन के पास जीटी आर की इगोइस्‍ट एडिशन यूनिट है और भारत में सिर्फ सचिन के पास ही इस एडिशन की कार है।

BMW X5M

इस हाई परफॉर्मेंस एसयूवी में 4.4 लीटर का वी8 इंजन दिया जाता है। यह एसयूवी सिर्फ 4.2 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा सकती है।

BMW i8

सचिन तेंदुलकर बीएमडब्‍ल्‍यू के ब्रॉन्‍ड अंबेसडर भी हैं। सचिन के पास इस कंपनी की कई अन्‍य कारें और एसयूवी भी हैं।

Lamborghini Urus S

इस एसयूवी को सिर्फ 3.5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। इसमें चार लीटर का ट्विन टर्बो इंजन मिलता है, जिससे 457 बीएचपी और 850 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/mahindra-bolero-neo-plus-vs-mahindra-bolero-neo-know-top-3-differences-detailed/

Ferrari 360 Modena

इस कार को फॉर्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर ने Sachin Tendulkar को तोहफे में दिया था। सचिन ने 2011 में इस कार को बेच दिया था। सचिन की इस कार को एक बॉलीवुड फिल्‍म में भी दिखाया जा चुका है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *