ज्योतिष शास्त्र में छाया ग्रह राहु को सबसे शक्तिशाली ग्रहो में से एक माना गया है। राहुल डेढ़ साल में गोचर करते हैं । हमेशा वक्री चलते हैं। कुंडली में राहु की स्थिति राजा को रंक और रंक को राजा बना सकती है। राहु ने साल 2023 में गोचर करके मीन राशि प्रवेश किया था। मई 18 में 2025 तक राहु मीन में रहेंगे। लेकिन इस दौरान राहु नक्षत्र परिवर्तन करेंगे।
इस समय राहुल ने नक्षत्र में हो रहा पुत्र नक्षत्र प्रवेश करने वाले हैं राव 8 जुलाई को नक्शा परिवर्तन करेंगे राहुल नक्षत्र गोचर करके उत्तर भाटपार नक्षत्र में प्रवेश करेंगे उतरा बात पर नक्षत्र के स्वामी रोशनी है राजा राहु का शनि के नक्षत्र में प्रवेश अहम् बदलाव लाएगा।उत्तराभाद्र पद नक्षत्र में से एक माना जाता है। यह नक्षत्र सफलता, अध्यात्म, अचानक धन लाभ आदि का कारक माना जाता है वैसे तो राहु के साथ शनि के साथ मिलना अच्छा नहीं होता लेकिन अगर शनि शुभ स्थिति में हो तो इसका सकारात्मक असर होता है।
आइये जानतेहै की नक्षत्र परिवर्तन का किन राशियों पर शुभ असर पड़ने वाला है।
तुला राशि
तुला के स्वामी ग्रह शुक्र है और वे राहु के मित्र ग्रह होने से इस राशि के जातकों को लाभ देंगे। इन लोगों की इनकम बढ़ेगी। आय कि नए स्रोत खुलेंगे। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। विदेश से जुड़ा व्यापार करने वालों का खूब लाभ होगा। नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिलेगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के स्वामी शुक्र है जो की राहु के मित्र ग्रह है। राहु का नक्षत्र वृषभ राशि वालों को बड़ा धन लाभ कराएगा साथ ही लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा हो जाएगा। आपको अप्रत्याशित मदद मिलेगी शेयर मार्केट से लाभ होगा हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी ।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को राहु का नक्षत्र गोचर लाभ देगा। इन लोगों के लिए रुके काम पूरे होंगे। करियर में लाभ होगा। विशेष तौर पर फाइनेंस से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है । आर्थिक स्थिति मजबूत होगी लेकिन सेहत का ख्याल रखना होगा।