Price-revision-effective-01-june-2024 – 1 June से इस गाड़ी की बढ़ रही है कीमत , जानें डिटेल

Swati tanwar
2 Min Read

भारतीय बाजार में मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्‍ल्‍यू, वोल्‍वो जैसी कंपनियों की ओर से कई बेहतरीन लग्‍जरी कारें ऑफर की जाती हैं। अब एक कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि वह जल्‍द ही अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। हम आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से यह जानकारी दी गई है।

इस कंपनी की कारें होंगी महंगी

जर्मनी की लग्‍जरी कार निर्माता Audi की ओर से भारत में कई बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि 1 June से वह अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने जा रही है।

Audi India ने दी यह जानकारी

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्‍लो ने बताया कि इनपुट कॉस्‍ट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिस कारण हमें अपनी कारों की कीमतों में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। यह बढ़ोतरी एक जून 2024 से हो जाएगी।

कैसी रही बिक्री

कंपनी की ओर से बताया गया है कि वित्‍त वर्ष 2023-24 के दौरान देशभर से उनको काफी ऑर्डर मिले। बीते वित्‍त वर्ष के दौरान ऑडी ने इंडिया में कुल 7027 यूनिट्स की बिक्री की और कंपनी ने 33 फीसदी की बढ़त हासिल की है।

alsoreadhttp://Tesla Model 3 Performance – हुई अनवील , 260 KMPH की टॉप स्पीड के साथ देगी जबरदस्त रेंज

कैसा है पोर्टफोलियो

ऑडी की ओर से Audi A4, Audi A6, Audi A8 L, Audi Q3, Audi Q3 Sportback, Audi Q5, Audi Q7, Audi Q8, Audi S5 Sportback, Audi RS5 Sportback, Audi RS Q8, Audi Q8 50 e-tron, Audi Q8 55 e-tron, Audi Q8 Sportback 50 e-tron, Audi Q8 Sportback 55 e-tron, Audi e-tron GT और Audi RS e-tron GT इन गाड़ियों को ऑफर किया जाता हैं।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *