इन लोगो को दूर से पकड़ कर ही चालान काट रही है पुलिस ,यहां जाने क्यों हो रही है इतनी धरपकड़

Saroj Kanwar
2 Min Read

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने 5, 200 से ज्यादा चालकों का चालान किया है जबकि पुलिस ने बुधवार को ट्रैफिक नियम को नियमो के उललंघन के लिए 8,406 इ -चालना जारी कुए है। ट्रैफिक पुलिस की बयान के अनुसार ,इन दोनों शहरों की मुख्य सड़क मार्गो , चोराहो ,बाजारों में चलाये गए अभियान के दौरान हैचबैक और SUV भी सही 46 वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

इन लोगो का हुआ सबसे अधिक चालान

ब्यान में कहा गया है कि ट्रैफिक नियम की विशेष परिवर्तन अभियान को अट्टापीर चौक ,सेक्टर 62, 39, 125, किसान चौक, सूरजपुर चौक और परी चौक के आसपास चलाया गया। पुलिस ने बताया कि बिना हेलमेट के वाहन चलाने के लिए सबसे ज्यादा ई -चालान जारी किए गए। इसके बाद बिना पार्किंग ,गलत लेन में चलना ,रेड लाइट जंप ,बिना सीट बेल्ट , नंबर प्लेट में खराबी ,दो पहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग हो के लिए चालान जारी किए गए हैं।

पुलिस दिखा रही सख्ती

इसके अलावा वायु प्रदूषण मानदण्डो का उल्लंघन करने पर 71 वाहन वाहन मालिकों को चालान किया गया। 59 को बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के लिए , 63 को यात्रा के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए ,42 को ध्वनि प्रदूषण के लिए ,जबकि 464 को अन्य के रूप में वर्गीकृत अपराधों के लिए दंडित किया गया।

पुलिस ने बताया कि कल 8406 चलन जारी किए गए। अभियान के दौरान कुल 32 वाहनों को उठा लिया गया जबकि 46 वाहनों को जप्त कर लिया गया। 17 वाहनों पर जकड़ने की कार्यवाही की गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *