पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रउफ की हुयी फैन से तगड़ी लड़ाई ,लेकिन पूर्व क्रिकेटरों और आलोचकों ने कही ये बात :Video

Saroj Kanwar
3 Min Read

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ इस समय अमेरिका में है और T20 वर्ल्ड कप के बाद छुट्टियां बिता रहे हैं। इस दौरान हारिस का मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अमेरिका में एक फैन से लड़ बैठे हैं। उस पर हारिस ने सफाई भी दी है। अब पाकिस्तान के पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर हारिस के समर्थन में उतर आये और फैन्स को नसीहत दे डाली। जो वीडियो वायरल हुआ उसमे बंगले में जा रहे हैं और इस दौरान हारिस की फैन से लड़ाई हो गई।

पत्नी के पीछे कर उस फैन को मारने आते है लेकिन इतने में ही कुछ लोग उन्हें रोक लेते हैं

वह अपनी पत्नी के पीछे कर उस फैन को मारने आते है लेकिन इतने में ही कुछ लोग उन्हें रोक लेते हैं। अपनी सफाई में हारिस ने कहा की ,अगर कोई उनके परिवार या माता-पिता के बारे में कुछ कहेगा तो वैसे ही प्रतिक्रिया देंगे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने कहा कि , फैंस कोपेशेवर और उनकी निजी जिंदगी के बीच के अंतर् को समझना चाहिए। उनके फैन्स को पता होना चाहिए क्रिकेटर की निजी और पेशेवर जिंदगी का सम्मान कैसे करना चाहिए। वह बुनियादी बातें और बिना अपील।

वहीं तेज गेंदबाज का समर्थन किया उन्होंने कहा मैंने हारिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा और मैं सभी प्यारे क्रिकेट फैंस को कहना चाहता हूं की आलोचना बिना अधिक पहुंचाए भी किये जा सकती है। इस बहस में सम्मान रखें और खिलाड़ी के परिवार का ख्याल रखें। खेल के प्रति प्यार और शांति और सम्मान का प्रचार प्रसार करें। हम सभी चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट आगे बढ़े।

वही T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की खराब प्रदर्शन को लेकर टीवी चैनलों पर टीम की जमकर आलोचना करने वाले पूर्व बल्लेबाज अहमद सहजाद ने भी हारिस का साथ दिया। उन्होंने लिखा ,क्रिकेट फैंस नाते आप खिलाड़ी के प्रदर्शन पर उसकी आलोचना कर सकते हैं । लेकिन किसी खिलाड़ी के परिवार को बेइज्जत करने का हक नहीं है। हमेशा प्राइवेसी का सम्मान करें। खिलाड़ियों की आलोचना टीम में हो रही गुटबाजी, दोस्तों को टीम में रखने, निजी रिकॉर्ड के लिए खेलने के लिए होनी चाहिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *