पाकिस्तान के मशहूर एक्ट्रेस हानिया अमर को कौन नहीं जानता। हानिया आमिर पाकिस्तान में मशहूर नहीं है इंडिया और दूसरे मुल्को में भी उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है। अपने हाजिर जवाब अंदाज और एक्टिंग की वजह से आए दिन उनका नाम मीडिया में आता रहता है। हानिया आमिर सोशल मीडिया पर हानिया आमिर एक्टिव रहती है।
हानिया आमिर एक्टिंग तो शानदारकरती है लेकिन गजब की डांसर भी है
हानिया आमिर एक्टिंग तो शानदारकरती है लेकिन गजब की डांसर भी है। पिछले दिनों की शादी में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म सर्कस के गाने पर ‘करंट’ लोगों को वाकई करंट लग गया। हानियां आमिर का यह वीडियो उस वक्त का है जब वो एक शादी में डांस करती हुयी नजर आ रही है उन्होंने खूबसूरत स्रारे में करंट गाने पर शानदार डांस किया। वीडियो में देख सकते हैं किस तरह डांसर के साथ हानियां मस्ती करते हुए गजब का डांस कर रही है।
इस वीडियो की पापुलैरिटी के अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं की इसे 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखकर यूजर कह रहे हैं कि जिंदगी कैसे जीनी चाहिए इस बात को हानियाआमिर से सीख सकते हैं। एक कमेंट में आया , जब आप जबरदस्त डांस है। वही कुछ महीने पहले हानिया आमिर और इंडिया की फेमस सिंगर बादशाह के अफेयर की खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। तो लोगों को दोनों के बीच अफेयर की बाते करने लगे। हानियां ने कहा कि ,बादशाह उनके अच्छे दोस्त अगर वह शादीशुदा होती तो इस तरह के अफवाहों से बच जाती। हानियां ने कहा कि वह और बादशाह दोस्त है और एडमायर भी। बादशाह ने उनकी इंस्टा रील पर कमेंट किया था फिर दोनों के बीच दोस्ती हो गई।