ओटीटी पर नई फिल्मों और वेब सीरीज की मांग आए दिन बढ़ती जा रही है। लोग वीकेंड से पहले ही इंतजार करने लगते हैं कि कौन सी फिल्म या वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। हर हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं।
मार्च का महीना शुरू होने जा रहा है और इसके साथ ही कई फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि नए महीने की पहली तारीख को क्या-क्या देखने को मिलने वाला है।
मामला लीगल है
1 मार्च को रवि किशन की एक मजेदार सीरीज मामला लीगल है रिलीज होने जा रही है। ये सीरीज पड़पड़गंज बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट की कहानी है जो इंडिया का अटॉर्नी जनरल बनना चाहता है। इस सीरीज में रवि किशन, निधि बिष्ट, अंजुम बत्रा और विजय राजोरिया नजर आने वाले हैं।
माई नेम इज लोह किवान
ये कहानी नॉर्थ कोरियन डेफेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में जूंग-की हैं। ये फिल्म 1 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
सनफ्लावर सीजन 2
सनफ्लावर 1 की सक्सेस के बाद मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आए हैं। ये सीरीज 1 मार्च को जी5 पर रिलीज होगी। इस सीरीज में रणवीर शोरे, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चड्ढा, शोनाली नागरानी, सोनल झा और आशीष विद्यार्थी नजर आएंगे।
प्रिसिला
प्रिसिला में एल्विस प्रेसले की पत्नी की जिंदगी पर फोकस की गई कहानी है। ये फिल्म भी 1 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म MUBI पर इंडिया में रिलीज होगी।