OMG :नदी में नहा रहे थे लोग तभी सामने आ गया ये खतरनाक जानवर ,यहां देखे वायरल वीडियो

Saroj Kanwar
3 Min Read

सोचिए आप किसी नदी के किनारे आपके पास कोई ऐसा जीव निकल आये जिसके बारे में अपने कल्पना भी नहीं है हो तो यकीनन आप की भी डर से रूह काँप उठेगी। हाल ही में ऐसा ही दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आ रहा है। जो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं घाट पर एक अजीबो गरीब जीव पानी में तैरता नजर आया इसे देखकर वह मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए।

किसी ने जीव को सांप बताया तो किसी ने मॉन्स्टर लिजर्ड

किसी ने जीव को सांप बताया तो किसी ने मॉन्स्टर लिजर्ड। आपभी देखे और और बताएं कि आपके हिसाब से क्या है घाट में इस अजीबोगरीब जीव को देखकर लोग वीडियो में फोटो क्लिक करते हुए नजर आए । जो इन दिनों इंटरनेट पर काफी देखने को मिल रहा है। गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग वाटर पार्क या नदियों में नहाने पहुंच जाते हैं। ऐसे में कई बार कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती जो न सिर्फ आपको सबक देता बल्कि आप उसे कमरे में भी कैद कर लेते हैं।

इसे पानी वाला सांप बता रहे हैं तो कुछ मॉन्स्टर लिजर्ड

ऐसी ही एक घटना के बारे में हम आपको बताते है। दरअसल सोशल मीडिया अपने वीडियो काफी तेजी से शेयर और लाइक किया जा रहा है। यह वीडियो हरिद्वार की रानीपुर मोड़ का बताया जा रहा है। जहां घाट पर कुछ लोग नहा रहे थे। तभी वहां अचानक ही एक खतरनाक जीव बाहर आ जाता है। कुछ लोग इसे पानी वाला सांप बता रहे हैं तो कुछ मॉन्स्टर लिजर्ड ।

इस जीव को घाट के इतने करीब देखकर लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ गया और वहां मौजूद सभी लोग अपने-अपने मोबाइल में इसका वीडियो बनाने लगे। वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम में जानवी भट्ट 992004 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अभी तक 44000 लाइक्स मिल चुके और इसे लगातार शेयर भी किया जा रहा है। हालांकि आपको बता दें की जिसे लोग पानी वाला सांप समझ रहे थे वह साफ नहीं बल्कि मॉन्स्टर लेजर्ड था। यह आकार में बहुत बड़े होते हैं पानी में रहते है। ये अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, अरब और एशिया के कई देशों में फैले हुए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *