सोशल मीडिया पर in दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उसने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है जिससे सब्जी और मैगी की कीमत जानकर आप अपना सर पकड़ लेंगे। वीडियो में एक लड़की लंदन के सुपरमार्केट में मिलने वाले इंडियन फूड की कीमत बता रही है जो भारत के मुकाबले कई गुना ज्यादा है। अगर आप भी जाना चाहते हैं कि लंदन में सब्जी और मैगी जैसी चीजों की कीमत क्या होगी तो वायरल हो रही इस वीडियो को देखना तो बनता है।
वहां का अल्फांसो आम ₹2400 में बिक रहा है
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो कोnine2fivelife नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है इसमें लंदन में रहने वाले एक भारतीय लड़की वहां की सुपरमार्केट में मिलने वाले इंडियन फूड की कीमतों का खुलासा कर रही है। वीडियो में लड़की बता रही है कि लंदन में ₹20 वाला चिप्स का पैकेट ₹95 में मिलता है। इसी तरह पनीर ₹700 प्रति पैकेट मिल रहा ह।
हर किसी की पसंदीदा मैगी का पैकेट लंदन में ₹300 में बिक रहा है। इसके अलावा अगर सब्जी की बात करें तो भिंडी 650 रूपये किलो ,करेला 1000 रुपए किलो प्रति मिल रहा है । वहीं फलों का राजा कहलाने वाले आम की कीमत तो आपके होश ही उदा देगी। दरअसल वहां का अल्फांसो आम ₹2400 में बिक रहा है ।
वीडियो में लड़की आगे बता रही है की लंदन के सुपरमार्केट में ₹10 वाला गुड डे बिस्कुट ₹100 मिल रहा है। इसी तरह लिटिल हार्ट्स बिस्कुट के छोटे पैकेट भी ₹100 में बिक रहे है में 100 से 110 रुपए में मिलने वाली 400 ग्राम भुजिया लंदन में हजार रुपए में मिल रही है। यही नहीं ₹5 मिलने वाले पार्ले जी बिस्कुट लंदन में ₹30 मिल रहे है। इस वीडियो को अब तक 6.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि 1 लाख 44 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो देख चुके हैं कि उसनेतंज कस्ते हुए कहा की कमाते तो पाउंड में है और चीज भारतीय रुपए में चाहिए।