IPL 2025 अब नहीं देख सकेंगे फ्री में ,अब इस जगह देखने के लगेंगे पैसे

Saroj Kanwar
3 Min Read

आईपीएल 2022 को लेकर एक बड़ी खबर सामने है आयी जो फैंस को थोड़ा निराश कर सकती है। दोस्तों अब आईपीएल के रोमांचक मुकाबले फ्री में नहीं देख पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक ,इस बार आईपीएल की स्ट्रीमिंग JioHotstar पर होगी। और इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे। जी हाँ ,अब तक जिओ सिनेमा पर आईपीएल के मैच फ्री में उपलब्ध है लेकिन 2025 में ये सुविधा बंद हो सकती है।

क्यों खत्म हो रही है स्ट्रीमिंग

2023 से आईपीएल की डिजिटल राइट्सViacom18 के पास थे, जिसकी चलते जिए सिनेमा पर सभी मैच फ्री देखे जा सकते थे। लेकिन अब स्टार इंडिया और जिओ सिनेमा का मर्जर हुआ है इसनई कंपनी को जिओ हॉटस्टार नाम दिया गया। यही कंपनी अब IPL और अन्य खेल आयोजनों को स्ट्रीम करेगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार ,जिओ हॉटस्टार एक हाइब्रिड मॉडल अपनाएगा यानी शुरुआती तो कुछ मैच फ्री में दिखाई जा सकते ले है । लेकिन बाद में सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा। एकसूत्र के मुताबिक ,आईपीएलसहित सभी स्ट्रीमिंग कंटेंट के लिए यूजर्स को जल्दी भुगतान करना होगा। उनकी वाचिंग आदतों के आधार पर अलग-अलग प्लांट पेश किए जाएंगे।

कितनी होगी नई सब्सक्रिप्शन फीस

जिओ हॉटस्टार ने आईपीएल स्ट्रीमिंग के लिए दो अलग-अलग प्लान पेश करने की योजना बनाई है।

149 रुपए का बेसिक प्लान – यह सब्सक्रिप्शन बेस्ड स्ट्रीमिंग होगी, लेकिन इसमें विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं।
499 का प्रीमियम प्लान -यह 3 महीने के लिए होगा उसे पूरी तरह से एड फ्री एक्सपीरियंस देगा।

इतना ही नहीं जिओ हॉटस्टार का नया ऐप भी जल्दी लॉन्च किया जाएगा।जिसमे इंटरफेस और फीचर्स से बदलाव किए जा सकते हैं।

कौन -कोण से टूर्नामेंट दिखाएगा जिओ हॉट स्टार

दोस्तों, IPL के अलावा भी कई बड़े टूर्नामेंट्स के डिजिटल राइट्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के पास हैं।

जिओ सिनेमा के पास आईपीएल विंटर ,विंटर ओलंपिक्स और इंडियन सुपर लीग के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट है।
disney+ हॉटस्टार के पास आईसीसी टूर्नामेंट और इंग्लिश प्रीमियर लीग स्ट्रीमिंग राइट है।

इसका मतलब ये है कि जिओ स्टार के पास सभी सिर्फ आईपीएल का अधिकार रहेगा। लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट और EPL की स्ट्रीमिंगdisney+disney+ हॉटस्टार पर ही होगी।

आईपीएल 2025 कब होगा

बीसीसीआई की तरफ से अभी तक आईपीएल 2025 का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक ,आईपीएल 2025 का आगाज मार्च के तीसरे हफ्ते में होगा यानि पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता की ईडन गार्डन में खेला जा सकता है। जहाँ डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु आमने सामने होंगे। इस बार आईपीएल की मैच गुवाहाटी और धर्मशाला जैसे नईवेन्यूज पर खेले जाएंगे जिससे फैन्स को अलग-अलग शहर में मैच देखने का मौका मिलेगा।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *