MP के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने पशुपालकों की आय बढ़ाने और गाय पालन के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा देने की विषय में बातचीत की है। चलिए जानते हैं की गाय के लिए सरकार ₹40 देगी जिससे कि आपको जानते हैं कि गोवंश को हर दिन ₹20 अभी तक दिया जा रहा था लेकिन यह राशि बढ़कर ₹40 कर दी है। गोवंश को दोगुना फायदा यहां पर मिलेगा इस तरह पंजीकृत गौशालयों को सरकार ₹40 देगी यानी कि गौशालाओं का पंजीकरण हुआ है तो ही उन्हें मिलेगा ये राशि गायों के चार एवं के शारीरिक देख रेख लिए दी जाती है।
इतना ही नहीं पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम ने कई बड़े ऐलान कियाचलिए जानते हैं क्या क्या लाभ मिलेगा।
आधुनिक गौशाला
गाय पलने के कई फायदे है। इसलिए सरकार गाय पालन के लोगों को प्रोत्साहित कर रही है साथ-साथ कई बड़े शहरों जैसे कि भोपाल ,इंदौर ,जबलपुर में आधुनिक गौशालाएं बनाई जा रही है। इसी के साथ अन्य नगर पालिकाओं में भी आधुनिक गौशालाएं बनाने की निर्देश दिय जा रहे है एक आंकड़ा है कि प्रदेश में अभी तक लगभग 187 लाख गौशाला है जहां पर गायों का बढ़िया से बढ़िया पालन पोषण हो रहा है। यह गाय का दूध सेहत के लिए फायदेमंद होता है। गाय के गोबर और गोमूत्र से जैविक खाद औरकीटनाशक बनाए जाते हैं। यही सारे लाभ देखते हुए सरकार जल्दी ऐसी योजनाएं लेकर आएगी जिसका लाभ उठाकर हर घर में गोवंश रखी जा सकती है इससे बच्चों का कुपोषण भी दूर होगा दूध उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री किस तरीके से गोपालन को बढ़ावा दे रहे हैं
इसके अलावा गौशालाओं के बजट के बारे में भी प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2024 25 वित्त वर्ष में 252 करोड रुपए का बजट गौशाला के लिए रखा गया है। इसके अलावा सीएम ने कहा कि गौशालाओं का सरकार नियमित रूप से प्रशिक्षण करेगी। ताकि अनुदान जो भी दिया जा रहा है उसका सही उपयोग हो रहा है या नहीं इसका पता लगाया जा सके। इस तरह आप देख सकते हैं कि मुख्यमंत्री किस तरीके से गोपालन को बढ़ावा दे रहे हैं।