अगर आप भी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़े काम की खबर हो सकती है। दिग्गज निर्माता कंपनी स्कोडा आने वाले समय में अपनी एक नई Electric Car Elroq लेकर आने वाली है जो टाटा की punch को भी टक्कर देगी। यह जानतेSkoda Elroq EV में ऐसा क्या खास है। Elroq EV में आकर्षकरैपअराउंड LED एलईडी टेल लैंप और एक बंपर दिया गया । इसके साथ ही टॉप पर LED DRLX अलग और मेट्रिक्स एलईडी हेडलाइट दिया गया है।
मिलेंगे 9 एयरबैग
इसका इंटीरियर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , हेड्स अप डिस्प्ले ,बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम कार कनेक्टिविटी फीचर्स ,एंबिएंट लाइटिंग, 9 एयरबैग्स, 470 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, जबकि पीछे की सीटों को मोड़ने पर ये 1580 लीटर का हो जाता है।
बैटरी की पावर
Skoda Elroq EV बेस वेरिएंट में आपको 55 kwh की बैटरी मिलेगी। इसके साथ 168 एचपी की मोटर लगी। उसके अलावा Elroq 60 में आपको 63 kWh की बैटरी दी जाएगी जिसके तहत 201 hp की मोटर लगी हुई है। इन दोनों की टॉर्च स्पीड 160 kmph होगी जबकि Elroq की टॉप वैरियंट 85 और 85x में आपको 82 kwh की बैटरी दी जाएगी जो सिंगल चार्ज है 560 किलोमीटर की रेंज देगी।