केवल बोलकर ही नहीं इस तरह से भी जता सकते है आपके पार्टनर से प्यार ,नहीं है ‘आई लव यु’ बोलने की जरूरत

Saroj Kanwar
3 Min Read

अगर आप किसी रिलेशनशिप में है तो अपने पार्टनर को अपने प्रति प्यार की प्रति प्यार जताना चाहते है इसके लिए जरूरी है की अपने’ आई लव यू ‘कहे। क्योंकि कि प्यार सिर्फ 3 मेजिकल कहे जाने वाले शब्द में ज्यादा महसूस करने और करवाने का नाम है प्यार का एहसास करवाना किसी भी रिलेशनशिप में बहुत अहम होता है। इसके लिए जरूरी होता है क्या आप उन्हें कहकर बताएं बल्कि कहीं ऐसी आदतें या बॉडी लैंग्वेज से आप अपने पार्टनर को उनके प्रति बेइंतिहा प्यार का एहसास करा सकते हैं बिना कहे
तो आइए जानते हैं क्या-क्या हैं वो कम्युनिकेशन स्ट्रेटजी ।

बिना कहे कैसे जताये अपना प्यार

हर सिचुएशन में दे साथ

हर रिलेशन की असली पहचान तब होती तो होती तो पार्टनर के ऊपर कोई मुसीबत को की व्यक्ति की पहचान दुख के वक्त होती है। ऐसे में आपको अगर अपने पार्टनर के प्रति अपने प्यार का एहसास करवाना चाहते हैं तो उन्हें इस बात का यकीन दिलाइए की कभी मुसीबत के वक्त उनके साथ नहीं छोड़ेंगे। ऐसा करने से आप बिना बोले भी उनके दिल में अपने प्यार की हमेशा के लिए जगह बना सकते हैं।

मौके मौके पर जरूर तारीफ करें

अगर आप अपने पार्टनर का किसी भी बात से इंप्रेस होते हैं तो इस बात को कभी अपने दिल में दबाकर ना रखें बल्कि इसे तुरंत एक्सप्रेस करते हुए बता दें। क्योंकि आपकी छोटी सी तारीख से व्यक्ति के मन में आपकी प्रति प्यार बढ़ता है और इसे बिना बोले प्यार दिल में जगह बना लेता है।

नॉनवर्बल कम्युनिकेशन का ले सहारा

कभी-कभी अपने प्यार का इजहार सिर्फ मौखिक रूप से नहीं बल्कि बॉडी लैंग्वेज का भी से भीफील करवाया जा सकता है। दरअसल , अगर आप रिलेशन में उनका मजबूत करना चाहते तो अपने पार्टनर को हग करके ,हाथों में हाथ डालकर बैठने ,प्यारी सी स्माइल देने से भी दिल करीब आता है।

सुनने की आदत डाले

रिलेशनशिप को स्ट्रांग बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ बातचीत करें उनके लिए वक्त निकाले उनकी बातों को सुने और प्रॉपर रेस्पॉन्ड करें। क्योंकि सुनने की आदत पार्टनर के प्रति आपकी रुचि और अंडरस्टैंडिंग को दर्शाती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *