पारम्परिक खेती से हटकर किसान ने अपनायी पॉली हॉउस खेती ,कर रहा है साल की इतनी कमाई

Saroj Kanwar
2 Min Read

आज हम आपको खरगोन के युवा किसान के बारे में बताने जा रहे है। जो खरगोन जिले के कसरावद के ग्राम सावदा का रहने वाला है । उनका नाम राकेश पाटीदार है जिनके परिवार में एक समय पर पारंपरिक खेती किया करते थे। लेकिन मेहनत करने के बावजूद मुनाफा नहीं मिल पाने की वजह से जब राकेश ने खेती शुरू की तो उनको अच्छा मुनाफा और उन्नत तकनीकियों से खेती बनाने के लिए उसका फायदा लेने उद्यानिकी की विभाग संपर्क करके इसका लाभ उठाया। और आज बहुत तगड़ा मुनाफा मुनाफा कमा रहे हैं ।

किसान को मिला सब्सिडी का लाभ

एमपी में कृषि विभाग के अनुसार ,पात्रता की संपूर्ण शर्ते पूरी करने के बाद में राकेश कोउद्यानिकी विभाग से पॉली हाउस बनाने के लिए आर्थिक मदद की गई। इसके बाद किस ने लगभग 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का अनुदान प्राप्त हुआ जिसकी सहायता से उन्होंने पोली हाउस तैयार कर लिया । किसान राकेश पाटीदार कहना है कि अन्य किसान उनसे प्रभावित होकर उनकी मेहनत और सफलता के बारे में जानकर उद्यानिकी फसलों के बारे में जानने के लिए विभाग से संपर्क कर रहे हैं। इतना ही नहीं इनका कहना है की खेती में आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करके शासकीय योजना का लाभ उठाया जाए और खेती को अच्छा बिजनेस बनाया जाता है ताकि किसानों को अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सके।

सालाना हो रही 14 लाख की कमाई

किसान राकेश ने तैयार किया पॉलीहाउस में में मिर्च और टमाटर की खेती कर रहे हैं। उद्यानिकी फसल से इनको लगभग सालाना 14 लाख रुपए की कमाई हो रही है।उनकी मेहनत और सफलता को देखते हुए बाकी किसान भी इसे प्रेरित हो रहे हैं और विभाग संपर्क कर रहे हैं ताकि वह उद्यानिकी फसलों के बारे में जान सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *