Mother’s Day Special: मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये स्कूटर, शानदार रेंज और कीमत

Swati tanwar
3 Min Read

मई के महीने की शुरुआत से ही मदर्स डे को लेकर लोग एक्साइटेड हो जाते हैं। इस बार 12 मई को मदर्स डे है। अगर आप भी अपनी मां को इस दिन एक शानदार तोहफा देने की सोच रहे हैं, तो आप अपनी मां को दमदार स्कूटर गिफ्ट कर सकते हैं।

सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125)

इस स्कूटर में 4-स्ट्रोक, 1-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है. साथ ही SOHC, 2-वॉल्व सिस्टम भी इस टू-व्हीलर में लगा है। इस इंजन से 6,750 rpm पर 8.7 PS की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 10 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है।

सुजुकी एक्सेस 125 में टर्न-बाइ-टर्न नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 82,263 रुपये से शुरू है और इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 93,026 रुपये तक है।

एक्टिवा 6जी (Activa 6G)

इसमें 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है, जिससे 8,000 rpm पर 5.77 kW की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 8.90 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है। होंडा एक्टिवा 6 जी 6 कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. ये 6 कलर वेरिएंट डिसेंट ब्लू मैटेलिक, पर्ल सिरेन ब्लू, ब्लैक, पर्ल प्रीशियस व्हाइट, रिबेल रेड मैटेलिक और मैट एक्सेस ग्रे मैटेलिक हैं. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 77,712 रुपये से शुरू होकर 83,703 रुपये तक जाती है।

होंडा डियो

होंडा डियो में 4-स्ट्रोक, SI इंजन लगा है, जिससे 8,000 rpm पर 5.78 kW की पावर मिलती है और 5,250 rpm पर 9.03 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है। इस स्कूटर में इंटेलीजेंट मीटर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे रियल टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज और बैटरी इंडिकेटर समेत तमाम जानकारी मिलती है। होंडा डियो की एक्स-शोरूम प्राइस 74,235 रुपये से शुरू होकर 81,736 रुपये तक जाती है।

alsoreadhttp://Bajaj-pulsar-ns400z-vs-dominar-400 – Bajaj Pulsar NS400z से कितनी अलग है Dominar 400, जानें कौन है बेहतर

टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)

पांच वेरिएंट टीवीएस जुपिटर, टीवीएस जुपिटर ZX, टीवीएस जुपिटर ZX Drum SmartXonnect, टीवीएस जुपिटर ZX Disc SmartXonnect और टीवीएस जुपिटर क्लासिक हैं। टीवीएस जुपिटर की एक्स-शोरूम प्राइस 76,738 रुपये से शुरू है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *