Most-powerful-indians-list- ‘मोस्ट पॉवरफुल इंडियन्स’ की लिस्ट में टॉप 10 में गौतम अदाणी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता में शीर्ष पद पर दो कार्यकाल लगभग पूरे कर चुके हैं, तीसरे कार्यकाल के लिए कुछ ही हफ़्ते में चुनाव का सामना करने जा रहे हैं, और आज भी वही देश के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं। जारी की गई देश के 100 सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची में शीर्ष स्थान पर उनका होना स्वाभाविक बात है।

Swati tanwar
2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता में शीर्ष पद पर दो कार्यकाल लगभग पूरे कर चुके हैं, तीसरे कार्यकाल के लिए कुछ ही हफ़्ते में चुनाव का सामना करने जा रहे हैं, और आज भी वही देश के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं। जारी की गई देश के 100 सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची में शीर्ष स्थान पर उनका होना स्वाभाविक बात है।

दूसरे स्थान पर शाह, तीसरे पर भागवत

सूची में PM के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम है। तीसरे पायदान पर मौजूद हैं RSS के सरसंघचालक, मोहन भागवत। चौथे स्थान पर मौजूद हैं भारत के प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़।

पांचवें पायदान पर जयशंकर, छठे पर योगी

पांचवें पायदान पर केंद्रीय विदेशमंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर का नाम है। छठा स्थान हासिल किया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने।

सातवां स्थान राजनाथ को, आठवें पर निर्मला

सातवें पायदान पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का नाम दर्ज किया गया है। आठवें स्थान पर देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण हैं। नवें पायदान पर BJP प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा का नाम है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/pm-surya-ghar-muft-bijli-yojana-know-about-the-scheme-how-to-apply-and-more/

शीर्ष 10 में एकमात्र उद्योगपति हैं गौतम अदाणी

इस सूची में शीर्ष 10 में एकमात्र उद्योगपति गौतम अदाणी हैं जो 101 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹8,37,600 करोड़) की अपनी नेटवर्थ के साथ देश के दूसरे सबसे रईस शख्स हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *