Mahindra XUV 3XO Vs Tata Nexon: इंजन और फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर, जानें डिटेल

Swati tanwar
3 Min Read

Mahindra की ओर से 29 अप्रैल 2024 को भारतीय बाजार में XUV 3XO को लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी का Tata Nexon के साथ सीधा मुकाबला होगा। हम आपको बता रहे हैं कि इन दोनों एसयूवी में से कौन सी एसयूवी लंबाई-चौड़ाई, इंजन और फीचर्स के मामले में बेहतर है।

कितनी है लंबाई-चौड़ाई

Mahindra XUV 3XO की चौड़ाई 1821 एमएम, ऊंचाई 1647 एमएम है। इसका व्‍हीलबेस 2600 एमएम है। एसयूवी में 42 लीटर का पेट्रोल टैंक मिल रहा है। Tata Nexon में 3995 एमएम की लंबाई, 1804 एमएम की चौड़ाई, 1620 एमएम ऊंचाई और 2498 एमएम के व्‍हीलबेस के साथ ऑफर करती है। इसमें 44 लीटर का फ्यूल टैंक और 382 लीटर का बूट स्‍पेस दिया जाता है।

कितना दमदार इंजन

दोनों ही कंपनियों की ओर से अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी में पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्‍प दिए जाते हैं। महिंद्रा की ओर से XUV 3XO में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बो और तीन सिलेंडर टर्बो टीजीडीआई इंजन का विकल्‍प दिया जाता है। टाटा नेक्‍सन में कंपनी 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बो इंजन देती है।

कैसे हैं फीचर्स

महिंद्रा XUV 3XO में पैनोरमिक सनरूफ, स्‍टैंडर्ड छह एयरबैग, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, 35 सेफ्टी फीचर्स, 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम दिया गया है। गाड़ी में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ड्राइव वीडियो रिकॉर्डिंग, इंटरैक्टिव पार्किंग गाइडेंस, ट्रिप समरी, रिमोट व्हीकल कंट्रोल, एलेक्सा बिल्ट-इन, व्हीलकल स्टेट्स मॉनिटरिंग और इन होम एलेक्सा, ADRENOX Connect, Level-2 ADAS, Harman Kardon Audio सिस्टम, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

टाटा नेक्‍सन में एलईडी लाइट्स, ड्यूल टोन रूफ, छह एयरबैग, ई-कॉल, बी-कॉल, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ब्‍लाइंड व्‍यू मॉनिटर, ईएसपी, टीपीएमएस, रेन सेंसिंग वाइपर, कॉर्नरिंग फंक्‍शन के साथ फॉग लैंप, 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 26.03 सेमी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, जेबीएल के नौ स्‍पीकर और सब वूफर, वायरलैस चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, एयर प्‍यूरीफायर, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स, रियर एसी वेंट, ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/nissan-magnite-sales-hit-30146-units-in-fy2023-24/

कितनी है कीमत

महिंद्रा XUV 3XO को कंपनी की ओर से 7.49 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है। टाटा नेक्‍सन की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.60 लाख रुपये एक्‍स शोरूम है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *