Mahindra – लॉन्‍च हुई 9 सीटों वाली SUV, जाने कितनी है कीमत और फीचर्स

Swati tanwar
2 Min Read

कई बेहतरीन एसयूवी को भारतीय बाजार में ऑफर करने वाली कंपनी महिंद्रा की ओर से अब एक और एसयूवी को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से नई एसयूवी को नौ सीटों के साथ लाया गया है। हम आपको बता रहे हैं कि इसमें कैसे फीचर्स दिए गए हैं और इसकी क्‍या कीमत रखी गई है।

इस एसयूवी में फ्रंट में दो, मिडल में तीन और रियर में चार लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। इसके साथ ही सामान रखने के लिए र्प्‍याप्‍त जगह मिलती है।

फीचर्स

Bolero Neo+ SUV में प्रीमियम इटालियन इंटीरियर, प्रीमियम फैब्रिक, 22.8 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी, ऑक्‍स कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल ओआरवीएम, हाइट एडजस्‍ट ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पावर विंडो, एबीएस, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, ऑटो डोर लॉक,एक्‍स शेप बंपर और फ्रंट ग्रिल के साथ क्रोम इंसर्ट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

दमदार इंजन

इस एसयूवी में 2.2 लीटर एम-हॉक डीजल इंजन दिया है। जिसके साथ माइक्रो हाइब्रिड तकनीक को दिया गया है। इस तकनीक के कारण एसयूवी का माइलेज बेहतर हो जाता है।

alsoreadMaruti Swift: नई मारुति स्विफ्ट भारत में 9 मई को लॉन्च होगी

कितनी है कीमत

इसके पी4 (P4) वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये रखी गई है। इसके पी10 (P10) वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *