Lexus – लॉन्‍च हुई NX 350h Overtrail लग्‍जरी SUV, जानें फीचर्स और कीमत

Swati tanwar
2 Min Read

Lexus की ओर से नई Urban SUV NX 350h Overtrail को लॉन्‍च कर दिया गया है। हम आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है।

Lexus ने लॉन्‍च की NX 350h Overtrail SUV

लेक्‍सस इंडिया ने भारतीय बाजार में नई अर्बन एसयूवी NX 350h Overtrail को लॉन्‍च कर दिया है। इस नई लग्‍जरी एसयूवी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स और तकनीक को दिया गया है। भारतीय ग्राहकों को इस एसयूवी से दमदार प्रदर्शन के साथ ही कम्‍फर्ट भी मिलेगा।

कैसे हैं फीचर्स

लेक्‍सस की नई एसयूवी NX 350h Overtrail के बाहरी डिज़ाइन को टोन्ड लुक देने के लिए काले रंग का उपयोग किया गया है। इसमें ब्राइट ब्लैक स्पिंडल ग्रिल, ब्लैक डोर मिरर, ब्लैक डोर फ्रेम और ब्लैक डोर बेल्ट मोल्डिंग के साथ-साथ ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक आउटसाइड डोर हैंडल को शामिल किया गया है।

एसयूवी में स्‍पेशल हायर प्रोफाइल टायर के साथ मैट ब्‍लैक व्‍हील्‍स को दिया गया है। इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, रिमोट एसी, रिमोट पावर विंडो, पैनोरमिक यूवी और आईआर कट रूफ, ड्यूल टोन इंटीरियर, स्‍टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल, डिजिटल इंंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, मेमोरी सीट्स जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

कितना दमदार इंजन

इसमें 2.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 179 किलोवाट का संयुक्त पावर आउटपुट पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें बेहतर एवरेज के लिए लिथियम-आयन बैटरी और रिवाइज्‍ड ड्राइव फोर्स के साथ हाइब्रिड सिस्टम को जोड़ती है।

कितनी है सुरक्षित

इसमें ई-कॉल, स्‍टोलन व्‍हीकल ट्रैकिंग, रिमोट इमोबिलाइजेशन, ड्राइवर अलर्ट, फाइंड माई कार, सर्विस हिस्‍ट्री, सर्विस रिमाइंडर, रोड साइड असिस्‍टेंस, प्रो केयर, ई-लैच तकनीक, डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेसिंग असिस्‍टेंस, लेन डिर्पाचर अलर्ट, प्री-कॉलिजन सिस्‍टम, एसआरएस एयरबैग, सेफ एग्जिट असिस्‍ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/toyota-urban-cruiser-toyota-urban-cruiser-teaser-launched-at-rs-7-74-lakh/

कितनी है कीमत

नई एसयूूवी NX 350h Overtrail की एक्‍स शोरूम कीमत 71.17 लाख रुपये रखी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *