Land Rover Defender OCTA – जुलाई में होगी पेश , जानें खूबियां

Swati tanwar
1 Min Read

Land Rover की ओर से जल्‍द ही Defender OCTA को पेश किया जाएगा। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Land Rover Defender OCTA होगी पेश

लैंड रोवर की ओर से जानकारी दी गई है कि डिफेंडर ऑक्‍टा एसयूवी तीन जुलाई 2024 को पेश होगी। यह अब तक की सबसे ज्‍यादा ताकतवर डिफेंडर होगी, जिसे बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाएगा।

कैसे होंगे फीचर्स

इसमें मेरिडियन साउंड सिस्‍टम, 14वे हीटेड और कूल्‍ड इलेक्ट्रिक मेमोरी फ्रंट सीट, ऑल व्‍हील ड्राइव, एटीपीसी, हिल लॉन्‍च असिस्‍ट, ईपीएएस, डीएससी, ईटीसी, आरएससी, एचडीसी, मैट्रिक्‍स एलईडी लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, फोर जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, 360 पार्किंग कैमरा, पीवी प्रो जैसे कई फीचर्स को दिया जा सकता है।

कितना दमदार होगा इंजन

इस एसयूवी को वी8 ट्विन टर्बो माइल्‍ड हाइब्रिड तकनीक के साथ ऑफर किया जाएगा। इस एसयूवी में कंंपनी की ओर से 6डी डायनेमिक्‍स वाले एयर सस्‍पेंशन को भी दिया जाएगा। जिससे इसे किसी भी तरह की सड़क पर चलाने में किसी कोई परेशानी नहीं होगी।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/mercedes-g-class-electric-revealed-ahead-of-beijing-motor-show/

कई जगहों पर हुई टेस्टिंग

कंपनी ने एसयूवी पर करीब 13960 टेस्‍ट किए हैं। इसे जर्मनी, फ्रांस, स्‍वीडन, दुबई, अमेरिका और यूके जैसे देशों में कई तरह से टेस्‍ट किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *