राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम बाबा का एक भव्य मंदिर है, जहां रोजाना हजारों भक्त माथा टेकने के लिए आते हैं। खाटू श्याम बाबा को भगवान कृष्ण का कलियुग के अवतार कहा जाता है। कहते हैं कि जो भक्त यहां आकर दर्शन करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।
खाटू श्याम बाबा के भक्तों में उनके जन्मदिन और लक्खी मेले को लेकर भारी उत्साह रहता है। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी खाटू नगरी से लेकर पूरे राजस्थान में बाबा के बर्थडे और मेले को लेकर हर्षोल्लास है। जानिए इस साल यानी साल 2024 में बाबा का जन्मदिन और लक्खी मेला कब है?
बाबा खाटू श्याम जी का लक्खी मेला (Baba Khatu Shyam Ji Lakhi Mela) 12 मार्च से शुरू होने वाला है. यह मेला 21 तारीख तक लगेगा. इन 10 दिनों तक श्रद्धालुओं को सहूलियत से बाबा श्याम के दर्शन कराने के लिए कई फैसले लिए गए हैं। इसमें इस बार मेले में किसी भी निजी पार्किंग व नगर पालिका पार्किंग में श्रद्धालुओं द्वारा गाड़ी खड़ी करने पर चार्ज नहीं लिया जाएगा और पार्किंग में श्रद्धालुओं की टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहनों की एंट्री मुफ्त रहेगी।
कब है खाटू श्याम जी का जन्मदिन?
हर साल कार्तिक महीने की एकादशी यानी देवउठनी ग्यारस को बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया जाता है। कहते हैं कि इसी दिन सीकर स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर में बाबा के शीश की स्थापना हुई थी। साल 2024 में देवउठनी एकादशी और खाटू श्याम जन्मोत्सव 12 नवंबर को मनाया जाएगा।
Also read: Kashi-vishwanath – महादेव के त्रिशूल पर टिका है ये शहर, यहां ज्योतिर्लिंग के दर्शन से मिलता है मोक्ष