जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया सुर्खियों में रहते हैं। जाह्नवी और शिखर अक्सर साथ में नजर आते हैं लेकिन दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधी हुई है। जाह्नवी के पापा बोनी कपूर ने उनके रिश्ते पर मुहर लगा दी है। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जाह्नवी और शिखर के बारे में बातचीत की।
जाह्नवी-शिखर के रिश्ते पर लगाई मुहर
बोनी ने कहा- मैं शिखर को प्यार करता हूं बल्कि बीते कुछ सालों से जाह्नवी उसे डेट नहीं कर रही थी फिर भी मैं उनके साथ दोस्त जैसा था। मुझे इस बात का भरोसा था कि वो कभी एक्स नहीं हो सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे सेट अप में उनके जैसा कोई व्यक्ति पाकर हम भाग्यशाली हैं।
शिखर के साथ जाती हैं डिनर डेट पर
जाह्नवी कपूर ने ऑफिशियली अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट नहीं किया है लेकिन वो कभी भी शिखर के साथ बाहर जाने से शर्माती नहीं हैं। जाह्नवी और शिखर ने हाल ही में खुशी कपूर का बर्थडे बैश एंजॉय किया था। जाह्नवी अपने बर्थडे पर शिखर के साथ तिरुपति मंदिर भी गई थीं।
alsoreadhttps://bollywoodremind.com/will-be-made-soon-salman-khan-breaks-silence-on-dabangg-4s-announcement/
कौन हैं शिखर पहाड़िया
शिखर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं। जाह्नवी और शिखर पहले सीरियस रिलेशनशिप में थे लेकिन फिर उनका ब्रेकअप हो गया था। कॉफी विद करण में उनका पैचअप कंफर्म हुआ था लेकिन जाह्रवी ने अभी इस पर चुप्पी साधी हुई है।