Jaisalmer Desert Festival 2024: जैसलमेर में डेजर्ट फेस्टिवल देखने जा रहे हैं, तो इन जगहों पर भी जरूर जाएं

22 फरवरी से राजस्थान के जैसलमेर में डेजर्ट फेस्टिवल शुरू हो गया है। यह महोत्सव 24 फरवरी तक चलेगा, ऐसे में कई लोग हैं, जो डेजर्ट फेस्टिवल देखने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी जैसलमेर जा रहे हैं, तो आपको डेजर्ट फेस्टिवल के साथ -साथ इन जगहों पर भी घूमने जाने का प्लान बनाना चाहिए।

Swati tanwar
2 Min Read

22 फरवरी से राजस्थान के जैसलमेर में डेजर्ट फेस्टिवल शुरू हो गया है। यह महोत्सव 24 फरवरी तक चलेगा, ऐसे में कई लोग हैं, जो डेजर्ट फेस्टिवल देखने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी जैसलमेर जा रहे हैं, तो आपको डेजर्ट फेस्टिवल के साथ -साथ इन जगहों पर भी घूमने जाने का प्लान बनाना चाहिए।

पटवों की हवेली

ये जगह कपल्स के साथ-साथ इतिहास के शौकीनों के लिए भी बेस्ट है। इस हवेली को शहर के प्रमुख व्यापारी गुमान चंद द्वारा साल 1805 में बनवाया गया था।

समय- सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक
एंट्री फीस- भारतीयों के लिए 10 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 50 रुपये

गडीसर झील

यहां झील के चारों ओर मंदिर और सुंदर गुबंद आपको देखने को मिलेंगे। शांति के लिए ये जगह सबसे बेस्ट है। यहां आप झील में बोटिंग भी कर सकते हैं।

ये जगह जैसलमेर किले के पास है। गडीसर झील के अलावा आप अमर सागर लेक भी घूमने जा सकते हैं। लेकिन ये जगह सुबह सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुला रहता है।

खाबा किला

यहां आपको बर्तन और वास्तुशिल्प के टुकड़े जैसी कई चीजें मिल जाएंगी। ये जगह कम भीड़भाड़ वाली होती है, इसलिए अगर आप शोर-शराबे से किसी दूर कहीं जाना चाहते हैं, तो खाबा किला जा सकते हैं। यह राजस्थान के विरासत और इतिहास के बारे में जानने के लिए बेस्ट जगह है।

समय- सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक
एंट्री फीस- 10 रुपये प्रति व्यक्ति

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *