Jag Mandir Palace, Udaipur – ये है वो जगह जहां से शाहजहां को मिला था ताजमहल बनाने का आइडिया

हमने हजारो बार ताजमहल देखा होगा, लेकिन कभी ये सोचा था आखिर शाहजहां को ताजमहल बनाने का आइडिया आया कहां से था? ये सवाल अक्सर लोग पूछते हैं कि ऐसी खूबसूरत इमारत को बनाने के लिए शाहजहां ने कैसे क्या सोचा होगा। चलिए आपको फिर उस जगह के बारे में बताते हैं, जिसे शाहजहां देखकर प्रेरित हुआ।

Swati tanwar
1 Min Read

हमने हजारो बार ताजमहल देखा होगा, लेकिन कभी ये सोचा था आखिर शाहजहां को ताजमहल बनाने का आइडिया आया कहां से था? ये सवाल अक्सर लोग पूछते हैं कि ऐसी खूबसूरत इमारत को बनाने के लिए शाहजहां ने कैसे क्या सोचा होगा। चलिए आपको फिर उस जगह के बारे में बताते हैं, जिसे शाहजहां देखकर प्रेरित हुआ।

इस जगह को देखकर मिली प्रेरणा
उदयपुर इतना हसीन है कि हर कोई इसका दीवाना हो ही जाता है। शाहजहां जब मेवाड़ में शरण लेने गए, तो उदयपुर के जग मंदिर की खूबसूरती को देख हैरान रह गए और उन्होंने इसे ही देखकर ताजमहल का निर्माण करवाया।

पिछ्लो झील के बीच जग मंदिर
पिछोला झील के बीच जग मंदिर पैलेस बना है, इस महल का निर्माण 1747 में महाराणा जगत द्वितीय ने किया था। झील बीच में होने के कारण इसके चारों ओर जल है, जिसकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

एंट्री टिकट
पर्सनल नाव की कीमत के लिए 175 रुपए से 500 रुपए। नॉर्मल बोटिंग के लिए प्रति बच्चा 150 रुपए, 700 रुपए प्रति व्यस्क और सनसेट बोट के लिए प्रति बच्चा 300 है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *