Indore Beautiful Place – इंदौर के पास हैं ये 5 खूबसूरत जगह , घूमने के लिए इनसे बढ़िया कुछ नहीं

Swati tanwar
1 Min Read

इंदौर में खाने-पीने के लिए तो कई जगह मौजूद हैं, लेकिन इसके आस-पास घूमने के लिए कुछ ऐसी बेहतरीन प्लेसेस भी हैं, जिन्हें देखकर आप स्विट्जरलैंड भूल जाएंगे और इन्हीं को स्विट्जरलैंड कहेंगे।

गुलावट वैली

इंदौर के पास गुलावट वैली गांव बड़ा ही खूबसूरत है, यहां चारों तरफ आपको कमल ही कमल देखने को मिलेंगे। वैली देखने के अलावा आप यहां बोटिंग भी कर सकते हैं, जो केरल के बैकवॉटर की याद दिला देगी।

पातालपानी

इंदौर के पास ये खूबसूरत झरना 300 फीट ऊंचा है। हरियाली ही हरियाली के बीच इतनी ऊंचाई से बहता पानी यकीनन आपको कैमरा निकालने को मजबूर कर देगा।

जामगेट

ये जगह भी किसी हिल स्टेशन से कम नहीं लगती। देखने में इसका स्ट्रक्चर एकदम इंडिया गेट जैसा लगता है।

मांडू

विध्यांचल की पहाड़ियों पर बसा मांडू बड़ा ही खूबसूरत है। ये इंदौर से करीबन 95 किमी दूर स्थित है।

alsoreadhttp://Maharashtra Buy Land in Kashmir – कश्मीर में जमीन खरीदने वाला पहला राज्य बना महाराष्ट्र

उज्जैन

यहां महाकाल मंदिर के अलावा कई और फेमस मंदिर मौजूद हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *