IND vs SL: 6 6 6 6 6 4 4 4..सेमीफाइनल में बिहार के लाल का बवंडर ठोका 11 छक्का-चौका, श्रीलंका को रौंद एशिया कप फाइनल में पहुंचा भारत

Saroj Kanwar
3 Min Read

भारतीय टीम एक और जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है तो वही दुबई में अंडर 19 एशिया कप टूर्नामेंट खेला जा रहा है । टूर्नामेंट में भारत की अंडर 19 टीम खेल रही है हालाँकि की भारत की शुरुआत खराब रही और पाकिस्तान के हाथों पहला मैच हार गया। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने जबर्दस्त वापसी करते हुए लीग मैच में जापान और यूएई के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल का मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेला गया जिसमे भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया।

46.3 ओवर में 173 रन पर श्रीलंका की टीम ऑल आउट हुई

एशिया कप सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं रख सके और 50 ओवर के इस मैच में केवल 46.3 ओवर में 173 रन पर श्रीलंका की टीम ऑल आउट हुई। उसके बाद भारत की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने उतरे 13 साल के बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी और आयुष मात्रे ओपनिंग करने उतने और भारत का जबरदस्त शुरुआत दी। आयुष ने जबरदस्त तेज पारी खेली लेकिन वह जल्दी 34 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन दूसरी और वैभव सूर्यवंशी का जबरदस्त बल्लेबाजी जारी रहा कीवैभव ने 36 गेंद में 67 रन की तूफानी पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 छक्का और 6 चौके ठोके वैभव की इस पारी की मदद से भारत जीत के करीब पहुंच गया बाकी का काम कप्तान मोहम्मद अमन ने 25 रन की पारी खेलकर मैच खत्म कर दिया और भारत को शानदार 30 ओवर रहते ही जीत हासिल कर ली।

शान से फाइनल में पहुंचा भारत


अंडर 19 एशिया कप सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम अब एशिया कप के फाइनल में भारत पहुंच गया. बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भारतीय खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किये। भारतीय टीम का फाइनल में टक्कर पाकिस्तान या बांग्लादेश से हो सकती है. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मुकाबले की विजेता टीम से भारत का फाइनल में सामना होगा।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *