IND vs ENG: भारत की टीम थी हारने की कगार पर ,फिर कोच गौतम गंभीर ने बनाया ये प्लान

Saroj Kanwar
5 Min Read

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का दूसरा चेन्नई में के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। जहाँ टॉस जीत कर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इस दौरान अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2 -2 विकेट झटके। इंग्लैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए सिर्फ तिलक वर्मा ही कुछ कर सके। बाकी के बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया। हालांकि अंत में भारतीय टीम ने तिलक वर्मा कीके 72 रनों की नाबाद पारी बदौलत 19.2 ओवर में दो विकेट से मैच अपने नाम कर लिया और पांच मैचों की T20 सीरीज में 2 -0 की बढ़त हासिल कर ली है ।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत शुरुआत काफी खराब रही है। एक बार फिर दोनों अपने बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। फिल साल्ट 4 और बेन डकेट 3 रन बनाकर आउट हुए। हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन सिर्फ 13-13 रनों का योगदान दे सके।

इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर नुकसान पर 165 रन बनाए

जोस बटलर और जैमी स्मिथ ने इंग्लैंड की पारी में संभालने का काम किया। जैमी स्मिथ द्वारा 12 गेंदों में 22 रन बनाकर अभिषेक शर्मा का शिकार बने। वही जोस बटलर ने आज फिर 45 रनों की बड़ी पारी खेली। लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें अर्धशतक तक पूरा नहीं करने दिया। अंत में उन्होंने इंग्लैंड के ब्रायडन कार्से ने 17 गेंद में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली और इसकी बदलत इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर नुकसान पर 165 रन बनाए।

उन्होंने तीन चौके की मदद से 12 रन बनाए और आउट हो गए

भारतीय टीम के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो अभिषेक शर्मा और संजू सेमसन तेज शुरुआत देने के चक्कर में जल्दी ही पेवेलियन लौट गए संजू सेमशन ने 5 रन बनाए तो वहीं अभिषेक शर्मा 3 चौके की मदद से 6 गेंदों में 12 रन बना कर चलते बने। वही कप्तान संजू सैमसन ने 5 रन बनाए वहीं अभिषेक शर्मा तीन चौके की मदद से 6 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। वही कप्तान सूर्य यादव भी ले नजर नहीं आ रहे थे उन्होंने तीन चौके की मदद से 12 रन बनाए और आउट हो गए।
ध्रुव जुरेल 4, हार्दिक पंड्या 7, अक्षर पटेल 2 और अर्शदीप सिंह 6 रन बनाकर आउट हो गये. भारतीय पारी को तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने एक छोर से थामे रखा और अर्द्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. भारतीय टीम ने अंतिम ओवर में 2 विकेट से मैच को अपने नाम किया और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

गौतम गंभीर के मास्टरप्लान से जीता भारत

भारतीय टीम बल्लेबाजों ने आज जिस तरह से खेल दिखाया उसे देखकर एक समय लग रहा था कि भारतीय टीम के लिए जीतना मुश्किल होगा। लेकिन सूर्यकुमार यादव और ध्रुव जरेल के आउट होने के बाद कोच गौतम गंभीर ने तिलक वर्मा रुककर खेलने का मैसेज हार्दिक पांडे के हाथों भिजवाया जो टीम के काम आया। तिलक वर्मा ने उसके बाद एक छोर से रुककर वनडे के अंदाज में बल्लेबाजी की। अंत में जब भारतीय टीम की तेजी से रन बनाने की जरूरत थी लेकिन उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रही। तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर 4 गेंद शेष रहते हुए भारत को 2 विकेट से जीत दिला दी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *