IND vs ENG: लगातार 2 मैच हारकर भी खुश है इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ,बोले मैं खुश हूँ की हमने…

Saroj Kanwar
3 Min Read

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मेचो की T20 सीरीज का दूसरा मैच आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम से बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम की शुरुआत खराब रही। दोनों ही ओपनर बल्लेबाज पांच रनों के आंकड़े को पार नहीं कर सके। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को 9 विकेट के नुकसान पर 165 रनों पर रोक दिया। इस दौरान भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिअ उप कप्तान अक्षर पटेल ने निभाई जिन्होंने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर और निलियाम लिविंगस्टोन के महत्वपूर्ण विकेट झटके और हीं वरुण चक्रवर्ती ने हैरी ब्रूक और जैमी ओवर्टन के महत्वपूर्ण विकेट झटके, जिसकी वजह से इंग्लिश टीम सिर्फ 165 रन बना सकी।

उनकी भी शुरुआत काफी खराब रही

भारतीय टीम जब इंग्लैंड द्वारा दिए गए 166 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी भी शुरुआत काफी खराब रही। आज टीम के दोनों प्लेयर कुछ खास नहीं कर सके । उपकप्तान सूर्यकुमार यादव केवल 12 रन बना सके। वही हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल ने निराश किया। भारतीय टीम के बल्लेबाजी देखकर एक समय ऐसा लग रहा था की टीम इंडिया मैच गंवा बैठी है लेकिन तिलक वर्मा ने अकेले ही मैच पलट दिया।

तिलक वर्मा ने शुरुआत में धीमी पारी खेली और पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। एवं विकेट के पतझड़ के बीच अपना विकेट सुरक्षित रखा अंत में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 55 गेंद में चार चौके के पांच छक्के की मदद से 72 रनो की पारी खेलकर भारत को चार गेंद शेष रहते ही 2 विकेट से जीत दिला दी।

इंग्लैंड की हार के बाद Jos Buttler ने इन्हें माना जिम्मेदार

इंग्लैंड के लिए टीम से जोस बटलर ज्यादा रन बना सके जोस बटलर ने इंग्लिश टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते 45 रन बनाए । वही पिछले मैच में भी वहीं इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे थे। इंग्लैंड के बल्लेबाजी की सीरीज में तो कुछ खास नहीं कर सके। इंग्लैंड के बल्लेबाज इस सीरीज में अब तक कुछ खास नही कर सके हैं इसके बाद लगातार दूसरी हार ke के बाद इंग्लैंड की कप्तान जोस बटलर ने कहा कि ,एक शानदार खेल था उन्हें जीत दिलाने का पुरस्कार तिलक वर्मा को जाता है हमने बहुत सारे मौके बने बहुत आक्रामक रहे उन्हें बहुत करीब से धकेला , जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की उससे वाकई बहुत खुश हूं ,हमने कुछ विकेट खो दिया लेकिन आक्रामकता बरकरार रही जिस तरह से हमने खेला, उससे वाकई बहुत खुश हूं. बहुत सारी सकारात्मक बातें. जिस तरह से जेमी स्मिथ ने खेला, वह शानदार था. हम हमेशा सुधार कर सकते हैं और हम अपनी शैली से खुश हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *