IND vs AUS: रोहित शर्मा को मिली आखिरी चेतावनी ,सिडनी टेस्ट में छीनी जा सकती है कप्तानी

Saroj Kanwar
4 Min Read

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहाँ दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है । इससे पहले दोनों देशों के बीच तीन मैच के खेले जा चुके हैं जिसमें पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 295 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया था । वहीं इसके बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कमान संभाली और उसके बाद से ही टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा।

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं जबकि तीसरा मैच खेल रहे हैं। पहले टेस्ट मैच और कप्तान रोहित शर्मा फ्लॉप रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में दुसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से टीम इंडिया को शिकस्त झेलना पड़ा था वहीं तीसरा टेस्टमैच ड्रा रहा था। जिसके बाद रोहित शर्मा के संन्यास की मांग तेज हो गई है।

Rohit Sharma को मिली अंतिम चेतावनी

भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा का बतौर कप्तान प्रदर्शन खराब ही रहा ,तो वही बतौर खिलाड़ी भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा । अभी तक टेस्ट सीरीज की चार पारियों में वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे । इस पहले इस टेस्ट में मैच की 2 पारियों में उनके बल्ले से 10 रन तक नही निकले थे वहीं दूसरे टेस्ट मैच की चार एक पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला था लेकिन वह भी फ्लॉप रही थी। रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ तीन रन बनाये थे ऐसे में चौथा टेस्ट मैच उनके करियर का अंतिम टेस्ट मैच हो सकता है और वनडे मैच में एक बार उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं ।

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने रोहित शर्मा को मिलने के लिए बुलाया है और उसके बाद उनके कॅरियर का अंतिम फैसला लिया जाएगा । रोहित शर्मा चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके तो उनकातो उनका कॅरियर हमेशा के लिए खत्म हो सकता है।

मार्क वॉ ने दी रोहित शर्मा को चेतावनी

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मार्क वॉ ने हिटमैन को चेतावनी दी है की के अगर चौथे टेस्ट मैच में वो भारत को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे तो उनके करियर का अंतिम मैच और अंतिम पारी होगी। इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा के अब तक के योगदान के लिए भी धन्यवाद दिया।

मार्क वॉ ने कहा कि

अगर में भारतीय टीम का चयन कर्ता होता यह निर्भर करता की दूसरी पारी में क्या होता है लेकिन अगर मैं दूसरी पारी में रन नहीं बनातेऔर और हम एक अहम टेस्ट मैच खेलने सिडनी जाते हैं, , तो में कहूंगा कि रोहित आप की सेवा के लिए धन्यवाद ,आप एक महान खिलाड़ी रहे मगर एससीजी के लिए कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को लाने की जा रहे हैं यह आपकी केयर का अंत है।

इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि

“भारतीय कप्‍तान के लिए ये बहुत मुश्किल रास्ता होगा. उनकी पिछली 14 पारियों में उनका औसत 11 रहा है, इसलिए संकेत हैं कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से बाहर हो चुके हैं। यह सभी खिलाड़ियों के साथ होता है. सभी महान खिलाड़ी किसी न किसी स्तर पर समाप्त हो जाते हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *