रूम गर्म करने के लिए करते हो रूम हीटर का इस्तेमाल तो ये गलती छीन सकती है आपकी जिंदगी ,यहां जाने पूरी खबर

Saroj Kanwar
2 Min Read

सर्दी का मौसम शुरू होते ही घर-घर में सिगड़ी ,कोयले का जलना शुरू हो जाता है। बाहर के लोग लड़कियों जलाकर ठंड से बचने का काम करते हैं जिनके घर में ये सारी सुविधा नहीं होती वो मीटर की मदद से अपने रूम को गर्म करते है। सर्दियों में रूम में जहां को गर्महै देने का मदद करता है इसे गलत इस्तेमाल से कोई घटक नुकसान भी होते हैं जो सीधे आपको मौत के घाट उतार सकते हैं। इस तरह के मामले काफी देखने को सुनने को मिले। रूम हीटर से सांस की समस्या के साथ आग की घटनाएं भी देखने को मिली है इसलिए रूम हीटर का इस्तेमाल करते समय सावधानियां का बरतना जरूरी है।


जानते हैं रूम हीटर का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।

रूम हीटर को जब भी कमरे में चालू रखें तो उसमें रूम में पानी से भरी बाल्टी जरूर रखें। क्योंकि रूम हीटर की गर्म हवा या वातावरण की सारी नमी को शौक लेती है जिससे ड्राई स्किन जैसी समस्या हो सकती है। पानी से भी बाल्टी को कमरे में रखने से रूम में चलने के बाद भी हवा में नमी बनी रहती है जो मॉइश्चर लेवल को बैलेंस करती है।
रूम हीटर चालू करते वक्त हमेशा ज्वैलरी सिल्वर धरतों को वहां से दूर रखें इससे आग लगने का खतरा बढ़ सकता है आप रूम हीटर को ऐसी जगह पर रखें जहां से वह पूरे वातावरण को कवर कर सके।
हमेशा इस बात का खास ध्यान रखें की कमरे की खिड़की दरवाजे बंद पूरी तरह से ना करें इससे कमरे में घुटन हो सकती है ,सांस लेने में समस्या बढ़ सकती है इसलिए कमरे की खिड़कियां यह दरवाजे को थोड़ा सा खुला रखे।

रूम हीटर को समय समय पर बंद चालू करते रहेष लागातर जलाने से हीटर ओवरहीट हो सकता है और इससे आग लगने जैसा घटना हो सकती है. कमरा गर्म होने के बाद रूम हीटर को बंद कर दें।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *